September 20, 2024

ख़बरे टी वी – सृजन ने नगर परिषद राजगीर के विभिन्न वार्डो में किया नुक्कड़ नाटक……… जानिए पूरी खबर

नालंदा जिले में सृजन ने नगर परिषद राजगीर के विभिन्न वार्डो में किया नुक्कड़ नाटक ।

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य कुमार की रिपोर्ट – राजगीर :- कला संस्कृति के क्षेत्र में जाने माने संस्था सृजन के द्वारा नगर परिषद राजगीर के सौजन्य से स्वच्छता अभियान को लेकर राजगीर नगर परिषद के विभिन्न वार्ड में यथा वार्ड 10 एवं 15 में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
जिसका नेतृत्व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर अजित कुमार सिंह उर्फ भैया अजित ने किया।
इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए सलाह दिया एवं नाटक के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर लोगों को जागरूक किया।
मौके पर लोक गायक भैया अजित ने कहा कि नगर परिषद राजगीर के द्वारा निर्देश दिया गया है कि गीला कचरा को हरा बाल्टी में और सूखा कचरा को नीला बाल्टी में डाले तथा नगर परिषद राजगीर के द्वारा कूड़े का गाड़ी आती है उसमें कूड़े को फेंकने का काम करें तथा उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि राजगीर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में मेरी भी भागीदारी सुनिश्चित रहेगी।
इस अवसर पर नुक्कड़ टीम में नरेन्द्र कुमार ,निरंकार कुमार, नंदन कुमार, चंदन कुमार , ममता कुमारी , अमृता कुमारी, किताब पासवान, विकास कुमार ,कुंदन कुमार, विपिन कुमार एवं नीरज कुमार सामिल थे।

Other Important News