October 19, 2024

ख़बरे टी बी – पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाकर हिलसावासियों को वृक्षारोपन के प्रति जागरुक किया गया……

हिलसा पावर सब स्टेशन में चला पर्यावरण जागरुकता अभियान, लगाए गए कई पौधे !!
———————————-
जन जागरुकता फैलाकर ही पर्यावरण की सुरक्षा सम्भव – डा. आशुतोष मानव

 

KHABRE TV – 9334598481 – हिलसा ( नालंदा ) शहर के पावर सब स्टेशन कैम्पस में बुधवार को पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाकर हिलसावासियों को वृक्षारोपन के प्रति जागरुक किया गया. इसी क्रम में कई पौधे भी लगाए गए तथा उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने पावर सब स्टेशन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा जनहित में जारी सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए अन्य सरकारी / ग़ैर सरकारी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को भी आगे आने का आह्वान किया.

इस मौक़े पर आइकॉन डा. मानव ने कहा कि रोज़ पौधे लगाना तथा बाँटना सचमुच सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जो सबको अपने खर्चे से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मानव समाज सेवा सभा ( एमएसएसएस) द्वारा लगाए गए हकारों पौधे अब पेड़ बन गए हैं। जिस तेजी के साथ प्रदूषण बढ़ रहा है उससे पार पाने के लिए हम लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। जेई संदीप पटेल एवं समाजसेवी सौरव कुमार ने कहा कि सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होने की जरूरत है।इस पुनीत कार्य के साथ जुड़ने वाले तमाम लोग सचमुच पर्यावरण प्रेमी हैं जिनसे सीख लेकर ही हरियाली लाने का सपना साकार हो सकता है.

पौधारोपण जागरुकता कार्यक्रम में
शामिल वक्ताओं ने कहा कि जिस तेजी के साथ प्रदूषण बढ़ रहा है, उससे लगता है कि हर हाथ को कम से कम पाँच पौधे हर हालत में लगाने होंगे तभी मानव समाज का कल्याण सम्भव है। कार्यक्रम में कनीय अभियंता संदीप पटेल के अलावा समाजसेवी सौरव कुमार, लक्षमण कुमार, गोलू कुमार, सूरज कुमार पटेल, प्रभाकर कुमार, अंजनी प्रसाद, राजीव कुमार,चुन्नु कुमार, अभय सागर, शैलेंद्र कुमार समेत कई लोग थे.

Other Important News