December 9, 2024

ख़बरे टी वी – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शाखा सम्मेलन संपन्न कतरी सराय अंचल कमेटी के शाखा कटौना शाखा मायापुर एवं शाखा बिलारी पलटपुर का सम्मेलन संपन्न……..

 

 


KHABRE TV – 9334598481 – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शाखा सम्मेलन संपन्न
कतरी सराय अंचल कमेटी के शाखा कटौना शाखा मायापुर एवं शाखा बिलारी पलटपुर का सम्मेलन संपन्न हुआ शाखा कटौना मैं सीताराम कुमार को सर्वसम्मति से शाखा मंत्री चुना गया वही मायापुर में दिनेश सिंह को तथा बिलारी पलट पुर में ललन पासवान को सर्वसम्मति से शाखा मंत्री चुना गया उक्त शाखाओं के सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रुप में अंचल मंत्री डॉ मनोज कुमार सिंह श्याम किशोर प्रसाद एवं महेश्वरी सिंह उपस्थित रहे नेताओं ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए देश के अंदर जो सबसे कठिन परिस्थिति पैदा हुई है तीनों काला कृषि कानून राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचाजाना देश की जनता के समक्ष झूठे वादे करके बदल जाना उन्मादी शक्तियों को बढ़ावा देना जो भी व्यक्ति या समूह सरकार के खिलाफ आवाज उठा दे उसको दबा देना पर देशद्रोह का मुकदमा कर देना कहां तक कि उसकी हत्या करवाने में भी देश की सरकार बाज नहीं आ रही

उन्होंने यह भी बताया कि आज देश के नौजवानों को प्रबुद्धजनों को देश से प्रेम करने वालों की जिम्मेवारी बनती है कि वह संविधान की रक्षा करने के लिए एकजुट हो जाएं तथा जो संविधान को समाप्त करना चाहते हैं इस देश की आजादी को अडानी अंबानी जैसे चंद लोगों के मुट्ठी में बेच देना चाहते हैं कुत्ते रक्षा करने के लिए तैयार हो सम्मेलन के पहले झंडोत्तोलन का एक दृश्य राष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन को समाप्त किया गया .

Other Important News