October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बी के एम यू नालंदा के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ठेला फुटपाथ भिंडर यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरने का क्या आह्वान श्री प्रसाद ने बताया कि पेट्रोल डीजल सरसों तेल एवं अन्य खाद्य तेलों रोजमर्रा के उपयोग की तमाम वस्तुएं के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम जनता के क्रय शक्ति से फालतू हो गया….

कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ वामदलों ने आंदोलन तेज करने का किया आह्वान

ख़बरे टी वी – 9334598481-  बी के एम यू नालंदा के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ठेला फुटपाथ भिंडर यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरने का क्या आह्वान
श्री प्रसाद ने बताया कि पेट्रोल डीजल सरसों तेल एवं अन्य खाद्य तेलों रोजमर्रा के उपयोग की तमाम वस्तुएं के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम जनता के क्रय शक्ति से फालतू हो गया है बामदलों ने कमरतोड़ महंगाई केखिलाफ 16 जून से लगातार 29 जून तक अभियान चलाने का निर्णय लिया है एवं 30 जून को पूरे बिहार के अंदर तमाम जिलाधिकारी के समक्ष मार्च किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री का पुतला फूंका जाएगा श्री प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद विज्ञान के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद एवं सारी फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि.

हम लोग मोहल्ले एवं गांव में जाकर जागृति पैदा करेंगे तथा केंद्र सरकार के इस रवैया के विरोध में ग्राम गोष्ठी एवं नुक्कड़ सभा करके 30 जून को नालंदा के कलेक्टर के समक्ष रो सपूर्ण प्रदर्शन करेंगे उक्त नेताओं ने अभी बताया देश के अंदर कौन सी ऐसी परिस्थिति पैदा हो गई जिसके वजह से पेट्रोल और डीजल का दाम ₹100के पार हो गया ₹100 किलो बिकने वाला सरसों तेल ₹200 का पार हो गया दवा के दामों में 20 गुना वृद्धि एवं उन तमाम औद्योगिक सामानों के दाम में इतने उछाल होने के क्या कारण है यह जनता को जानने का अधिकार है उक्त नेताओं ने सरकार के इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाने पर इसकी कड़ी निंदा और भर्त्सना की है तथा आक्रोश व्यक्त करते हुए बिहार एवं खासकर नालंदा जिले के तमाम नागरिकों से 30 जून को जिलाधिकारी के समक्ष मार्च में शामिल होने का अनुरोध किया है तथा सरकार से मांग किया है कि उक्त तमाम वस्तुओं के खिलाफ दाम को कम करने का अविलंब निर्णय सरकार ले उन्होंने यह भी बताया कि जो भी गरीब लोगों को शहर के अंदर जो ठेला खोमचा चला कर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं उनकोजो सरकार ने ₹10000 दिया है उसकी बसूली तत्काल रोकी जाए उन्होंने बताया कि मुन्ना कुमार मन्नालाल सा मोहम्मद शाहिदा लिक मोहम्मद नौशाद एवं मोहम्मद निराश उद्दीन ने बताया कि हम लोगों को काफी परेशान किया जा रहा है हमारी स्थिति ऐसी नहीं है कि हम अभी कर्ज चुका सकते हैं ।

ऐसी परिस्थिति को देखते हुए उक्त नेताओं ने सरकार से तत्काल ऋण वसूली की प्रक्रिया को बंद करने का अनुरोध किया है उक्त नेताओं ने 26 जून को होने वाले किसानों के आंदोलन खेती बचाओ देश बचाओ आंदोलन को पूर्ण समर्थन देंगेश्री प्रसाद ने बताया कि हमारा यह तमाम कार्यक्रम कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा राज किशोर प्रसाद सचिव बीके न्यू नालंदा 990 587 4385

Other Important News