December 6, 2024

ख़बरे टी वी – हरियाणा से लौट रहे दर्जनों मज़दूरों के बीच जागरुकता अभियान चलाते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने इन दिनो और अधिक सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि अनलॉक होने के बाद लोग लापरवाही बरतने लगे हैं जो उचित नहीं

हरियाणा से लौटे मज़दूरों को डॉ. मानव ने किया प्रेरित , क़ोरोना से सचेत रहने की अपील.!!

ख़बरे टी वी – 9334598481-  पश्चिमी बाईपास के समीप हरियाणा से लौट रहे दर्जनों मज़दूरों के बीच जागरुकता अभियान चलाते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने इन दिनो और अधिक सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि अनलॉक होने के बाद लोग लापरवाही बरतने लगे हैं जो उचित नहीं है. क़ोरोना का ख़तरा अभी पूरी तरह नहीं टला है. हम जितनी सावधानी बरतेंगे उतना ही सुरक्षित भी रहेंगे. मज़दूर महिला पुरुषों बच्चों को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि आपलोग बच्चों के सामने ही नशा का सेवन करते हैं जो बिल्कुल ग़लत है. अधिकांश बच्चे अपने अभिभावकों की देखा देखी ही खैनी गुटखा, शराब का सेवन शुरू करते हैं जो बाद में जाकर उनकी आदत बन जाती है. खैनी खाने वाले लोग एक दूसरे को बाँटते भी हैं जिससे जाने अनजाने में संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है. क़ोरोना काल में तो हर हाल में तम्बाकू अदि को बाय – बाय कर देना चाहिए. उन्होंने बच्चों से भी निरंतर हाथ धोते रहने व मास्क लगाने की अपील की . मौक़े पर समाजसेवी मधुसूदन कुमार, मुकेश कुमार, अमरकान्त निराला, शम्भु प्रसाद, रामबाबू समेत कई लोग उपस्थित थे.