ख़बरे टी वी – सब ए बारात और होली का आगजा एक साथ होने जा रही है जोके हम वतन भाइयों का अगजा एवं शबे बारात की इबादत हम लोग साथ में मनाएंगे इस मौके पर हम लोग अपने-अपने त्यौहारों को अच्छे ढंग से मनाने के लिए शांति एवं सद्भाव बनाए रहे….
ख़बरे टी वी – 9334598481 – दिनांक 25 .3. 2021 को अंजुमन मुफीदुल इस्लाम नालंदा की एक अहम बैठक जनाब मजाहीरूल हक सदर की सदारत में हुई इस बैठक में सब ए बारात और होली का आगजा एक साथ होने जा रही है जोके हम वतन भाइयों का अगजा एवं शबे बारात की इबादत हम लोग साथ में मनाएंगे इस मौके पर हम लोग अपने-अपने त्यौहारों को अच्छे ढंग से मनाने के लिए शांति एवं सद्भाव बनाए रहे इसके लिए अपने बच्चों को रोड पर ना भेज कर अपने घरों में अपने मोहल्ले के मस्जिदों में इबादत करें मोहल्ले के दरगाह में फातिहा पढ़ें और अपने और अपने देश के लिए अमन चैन शांति सद्भावना बनी रहे इसके लिए अल्लाह से दुआ करें हर मोहल्ले के जिम्मेदार लोग से गुजारिश है के कोविड-19 को देखते हुए दरगाह एवं रोड पर बिना वजह ना जाएं एवं मस्जिद के इमाम लोगों से गुजारिश होगा के जुम्मा के बाद लोगों को शबे बारात अपने मोहल्ले के अंदर रहकर ही मनाएं एवं आपसे भाईचारा जरूर बनाए रखें लोगों को समझाएं उपाध्यक्ष मीर अरशद हुसैन ने 2 दिन पहले हुई एसडीओ साहब डीएसपी साहेब तीनों थाना इंचार्ज एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रशासन से गुजारिश क्या है के जहां जहां पर भी आगजा जलाए जा रहा है वहां पर एवं जहां जहां पर दरगाह है वहां पर पुलिस का इंतजाम जरूर हो इस पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी साहब ने कहां के हम लोग चाहते हैं कि शहर में शांति व्यवस्था बना रहे हम लोग इसमें पूरी कोशिश करेंगे और बिहार शरीफ के लोगों से भी गुजारिश किया गया है के दोनों त्योहारों का मिलन एक संयोग है और एक मिलन भी है इस मीटिंग में नायब सदर, सज्जाद शाह, मोहम्मद शकील देशनवी इत्यादि लोग मौजूद थे।