December 4, 2024

ख़बरे टी वी – राधा कृष्णा उत्सव केंद्र कारगिल चौक. बिहार शरीफ के प्रांगण में भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संघ संगठन के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी की एक बैठक की गई, जिसका उद्घाटन.……

 


ख़बरे टी वी – 9334598481- राधा कृष्णा उत्सव केंद्र कारगिल चौक. बिहार शरीफ के प्रांगण में भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संघ संगठन के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी की एक बैठक की गई, जिसका उद्घाटन श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री तारिणी कुमार पासवान, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन पिंटू ,संघ के संरक्षक सिया राम सिंह राजगीर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अमित कुमार पासवान ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से की ा अपने उद्घाटन संबोधन में महामंत्री तारिणी कुमार पासवान ने कहा कि हमने सरकार से समान काम का समान वेतन एवं भारतीय खाद्य निगम के मजदूरों को स्थाई करण को लेकर राज्यसभा ,

लोकसभा और राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त कर गजट में भी पास करवाने का काम किया है विभाग के द्वारा कथित तौर पर मामला को उच्च न्यायालय में ले जाने के कारण स्थायीकरण में थोड़ा विलंब हो रहा है उन्होंने संगठन के द्वारा 2 वर्ष पर होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को अप्रैल माह में करने की घोषणा की ,मौके पर राजगीर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि पूरे देश में मजदूर संगठनों पर शोषण अत्याचार किया जा रहा है

भारत सरकार के अधिकांश विभागों को निजी करण किया जा रहा है सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है आज जरूरत है पूरे देश के श्रमिक संगठन को एकजुट कर इस नीति के खिलाफ आवाज को बुलंद करे, संघ के संरक्षक सियाराम सिंह ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के द्वारा लगभग 22 वर्षों से मजदूरों के हिताे को लेकर अनवरत रूप से संघर्षरत है और जब तक मजदूरों को स्थायीकरण नहीं किया जाएगा तब तक संघ चैन से बैठने वाला नहीं है राष्ट्रीय अध्यक्ष निजामुद्दीन ने कहा कि एफसीआई के अलावे देश के विभिन्न श्रमिक संगठनों को एकजुट कर आगे की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे ,कार्यक्रम का संचालन रमेश पासवान ने की । मौके पर लोक गायक भैया जी के द्वारा मजदूर के हितों पर एक गाने की प्रस्तुति की गई । इस अवसर पर कैलाश पासवान, योगेंद्र पासवान ,राजू पासवान, मदन पासवान शशिकांत पासवान, कारू सिंह ,भोला पासवान, योगेंद्र पासवान, अजीत पासवान, राजमणि पासवान, सूरज पासवान, शिक्षक नेता सत्येंद्र भारती, हेमंत कुमार, कर्मवीर कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।