ख़बरे टी वी – बिहार दिवस के अवसर पर 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा के प्राचार्य प्रो (डॉ) उमेश प्रसाद को सम्मानित किया….
कर्नल ने किया प्राचार्य को सम्मानित।
ख़बरे टी वी – 9334598481 – बिहार दिवस के अवसर पर 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा के प्राचार्य प्रो (डॉ) उमेश प्रसाद को सम्मानित किया गया। मौका था पिछले दिनों राजभवन में आयोजित महानिदेशक अवार्ड से सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार को मेजर जनरल के हाथों से महामहिम राज्यपाल फागू चौहान दोनों उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और रेनू देवी तत्कालीन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद नीरज कुमार ,शिक्षा सचिव ,कुलपति की उपस्थिति में दिया गया था ज्ञात हो कि यह अवार्ड बिहार और झारखंड महा निदेशालय में मात्र 4 एनसीसी ऑफिसर को ही दिया जाता है 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कुमार झा इस सम्मान से काफी गदगद हैं उन्होंने कहा कि यह हमारे बटालियन ही नहीं बल्कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना और मगध विश्वविद्यालय बोधगया के साथ सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी भी गौरवान्वित हुआ। कर्नल झा ने बिहार दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार को भी बड़े समारोह आयोजित कर सम्मानित करने की बात कही। सम्मान पाकर डॉ उमेश प्रसाद के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई उन्होंने भी अपने एनसीसी ऑफिसर को जिले का नाम महाविद्यालय का नाम विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने पर पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, प्रो विशाल विजय, डॉ सिकंदर जमील, लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार, सूबेदार उमेश प्रसाद, सूबेदार सुरेश कुमार, नायक सूबेदार संजीव कुमार, हवलदार अशोक कुमार, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार रमेश आले, विजय शंकर प्रसाद, सचिन कुमार, बलवीर कुमार, रवि कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।