October 19, 2024

ख़बरे टीवी – सैनिक पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण हेतु शिक्षण प्रशिक्षण योजना प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया.समाजसेवियों ने दहेज प्रथा, बाल विवाह सहित सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया,  हर क्षेत्र में आगे हैं बेटियाँ : डॉ. मानव.

सैनिक पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण हेतु शिक्षण प्रशिक्षण योजना प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया.समाजसेवियों ने दहेज प्रथा, बाल विवाह सहित सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया,  हर क्षेत्र में आगे हैं बेटियाँ : डॉ. मानव.


( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  थरथरी प्रखंड स्थित लखाचक के सैनिक पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण हेतु शिक्षण प्रशिक्षण योजना प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज नीतीश कुमार ने किया जबकि संचालन मुख्य प्रशिक्षक चंदन विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी श्री आशुतोष कुमार मानव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सद्भावना मंच (भारत )के संस्थापक दीपक कुमार, युवा लेखक रवि रंजन कुमार सहित पर्वतारोही प्रिया रानी उपस्थित हुये।

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुटका छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मानव ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि बेटी को सशक्त बनाये। वही सद्भावना मंच( भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने प्रेम और भाईचारे का पैगाम दिया। समाजसेवियों ने दहेज प्रथा, बाल विवाह सहित सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया । वही महिलाओं को जागरूक होने का आवाहन किया।
इस मौके पर युवा लेखक रवि रंजन कुमार ने उपस्थित लोगों का हौसला बढ़ाया और कहा कि आज महिलाओं को हर क्षेत्र में जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर मुन्नी कुमारी ज्योति कुमारी जूली कुमारी शिवानी कुमारी आदि ने बेहतरीन कराटे की प्रदर्शनी कर महिला सशक्तिकरण का उत्तम नमूना प्रस्तुत किया। मौके पर बेहतर कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राजनीति कुमार, रुनझुन कुमारी अलका कुमारी, चंदन कुमार आदि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए नारी शिक्षा पर जोर दिया।

Other Important News