December 3, 2024

ख़बरे टीवी – महोदय, प्रश्न यह नहीं है कि उनकी मौत आत्म-हत्या या कोई ओर वजह है? 16 पन्नों का सोसाईड नोट मिला है, जिसमें वहाँ के प्रशासक समेत लगभग एक दर्जन अधिकारियों के नाम, इससे पहले उन्होंने इस सदन में अपनी कुंठा और अपमान को उठाया , सासंद की संदेहास्पद मौत की हो जाँच – नालंदा सासंद, कौशलेंद्र कुमार

महोदय, प्रश्न यह नहीं है कि उनकी मौत आत्म-हत्या या कोई ओर वजह है?
16 पन्नों का सोसाईड नोट मिला है, जिसमें वहाँ के प्रशासक समेत लगभग एक दर्जन अधिकारियों के नाम, इससे पहले उन्होंने इस सदन में अपनी कुंठा और अपमान को उठाया , सासंद की संदेहास्पद मौत की हो जाँच – नालंदा सासंद, कौशलेंद्र कुमार।

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –   नालंदा के माननीय लोकसभा सदस्य, श्री कौशलेन्द्र कुमार ने आज शून्यकाल के दौरान लोकसभा में दिवंगत सांसद मोहन डेलकर जी, (दादरा व नागर हवेली के लोकसभा सदस्य) की संदेहमय मौत का मामला उठाते हुए कहा कि डेलकर जी सात बार वहाँ से सांसद चुने गये थे। वे वहाँ के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। वह इस बार निर्दलीय सांसद चुने गए थे। 22 फरवरी, 2021 को उनकी मौत की सूचना विचलित करने वाली थी। महोदय, प्रश्न यह नहीं है कि उनकी मौत आत्म-हत्या या कोई ओर वजह है?


16 पन्नों का सोसाईड नोट मिला है, जिसमें वहाँ के प्रशासक समेत लगभग एक दर्जन अधिकारियों के नाम है। इससे पहले उन्होंने इस सदन में अपनी कुंठा और अपमान को उठाया था। जिसे मंगाकर देखा जा सकता है। वे इतने सीनियर जनप्रतिनिधि थे। इस तरह का अपमान किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए निंदनीय और उसकी गरिमा के खिलाफ है।
श्री कुमार ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो जनता के सुरक्षा की गारंटी कैसे हो सकती है? इसलिए इस सदन से एक संदेश दादर व नगर हवेली के साथ-2 पुरे देश की जनता के बीच जाना ही चाहिए।
सांसद महोदय ने कहा कि मैं अपने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के आदेश पर खुद उनको श्रद्धांजलि देने गया था। श्रद्धांजलि सभा में शिरकत किया जहाँ करीब 20 से 30 हजार लोगों की आंखों में छलक रहे आंसू यह बयान कर रहे थे कि उनकी मौत से वहाँ की जनता कितनी आहत और दुःखी है। उनके परिवार, समर्थक, शुभचिंतकों से भी मैं मिला, वे भी उनकी मौत को संदेहास्पद मान रहे हैं। अतः मैं आपके माध्यम से सरकार से माँग करता हूँ कि वहाँ के प्रशासक को तत्काल वहा से हटाया जाये और पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो ताकि डेलकर जी को और वहाँ की जनता को न्याय मिल सके।