November 23, 2024

ख़बरे टीवी – २० वें चंदन भारती फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का हिलसा डीएसपी एवं डॉ. मानव ने किया उद्घाटन, चर्चित खिलाड़ी चंदन भारती के प्रयासों की खुलकर सराहना करते हुए उन्होंने ख़ासकर युवा वर्ग से निरंतर खेल कूद कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील..

२० वें चंदन भारती फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का हिलसा डीएसपी एवं डॉ. मानव ने किया उद्घाटन, चर्चित खिलाड़ी चंदन भारती के प्रयासों की खुलकर सराहना करते हुए उन्होंने ख़ासकर युवा वर्ग से निरंतर खेल कूद कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील..

 


( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  हिलसा ( नालंदा ) दाहाविगहा खेल के मैदान में आयोजित २० वें चंदन भारती फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन रविवार को डीएसपी कृष्ण मुरारी एवं समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने किया. उद्घाटन मैच में चंडासी की टीम ने दाहा विगहा की टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 4-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया . समय पूरा होने तक दोनो टीमें 1-1 से बराबरी पर थी. मैच में रेफ़री की भूमिका सूरज कुमार, चंदन कुमार एवं गौतम कुमार ने निभाई. इस मौक़े पर खिलाड़ियों को
सम्बोधित करते हुए,

डॉ. आशुतोष मानव ने कहा कि खेल के माध्यम से न केवल अनुशासन एवं आपसी एकता का प्रदर्शन होता है बल्कि यह शारीरिक मज़बूती के लिए भी जरुरी है. खेल को कैरियर बनाकर आज के युवा देश का नाम रौशन करने के साथ साथ ही धन भी अर्जित कर सकते हैं. चर्चित खिलाड़ी चंदन भारती के प्रयासों की खुलकर सराहना करते हुए उन्होंने ख़ासकर युवा वर्ग से निरंतर खेल कूद कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की. इस अवसर पर पूर्व शिक्षा पदाधिकारी देवशरण प्रसाद, मुखिया पवन कुमार, सविंद्र प्रसाद, हरदयाल प्रसाद, सेवानिवृत्त एचएम योगेन्द्र प्रसाद सिन्हा, राजाराम प्रसाद, नसीब लाल यादव, समाजसेवी नीरज यादव, गुड्डू रंगीला, ख़ुशी भारती, डा राकेश भारती, लक्ष्य राज समेत कई लोग उपस्थित थे.