December 6, 2024

ख़बरे टीवी – इस आंदोलन को धार धार बनाने हेतु महान किसान नेता एवं पूर्व राजस्व मंत्री बिहार सरकार गुरु सहाय लाल के नाम पर किसान हुंकार रथ को पूरे बिहार में घुमाने का काम करेंगे ताकि इसका व्यापक असर हो और आंदोलन को अपना निष्कर्ष पर पहुंच सके..

इस आंदोलन को धार धार बनाने हेतु महान किसान नेता एवं पूर्व राजस्व मंत्री बिहार सरकार गुरु सहाय लाल के नाम पर किसान हुंकार रथ को पूरे बिहार में घुमाने का काम करेंगे ताकि इसका व्यापक असर हो और आंदोलन को अपना निष्कर्ष पर पहुंच सके..

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – धरना की अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद ने किया उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को धार धार बनाने हेतु महान किसान नेता एवं पूर्व राजस्व मंत्री बिहार सरकार गुरु सहाय लाल के नाम पर किसान हुंकार रथ को पूरे बिहार में घुमाने का काम करेंगे ताकि इसका व्यापक असर हो और आंदोलन को अपना निष्कर्ष पर पहुंच सके इस लिए व्यापक योजना बनाने पर विचार विमर्श उच्च स्तर पर जारी है धरना को संबोधित करते हुए बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने कहा कि जब तक तीनों काला कानून वापस नहीं होगा यह आंदोलन और तीव्र होता जाएगा अन्नदाता को अदानी अंबानी के हाथों बेच देने की साजिश है क्योंकि आम जनता के लिए चौकीदारी नहीं कर रहे हैं आप चंद मुट्ठी भर पूंजी पतियों के चौकीदार है नहीं तो विजय माल्या निरहुआ मोदी जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर कैसे विदेश चला जाता ।

धरना को ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी , मोहम्मद अब्दुल्ला, अनिल पटेल ,लौंगी शर्मा ,
डॉ मनोज कुमार, महेंद्र प्रसाद, हरि शंकर प्रसाद ,सीताराम कुमार, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन, राजीव कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

दिल्ली बॉर्डर के किसान परेड में नरेंद्र से 4 किसान नेता पवन कुमार ,हरिशंकर प्रसाद ,सीताराम कुमार और राजीव कुमार शामिल होकर लौटे और इस धरना में शामिल हुए उन्हें इस धरना में सम्मानित किया गया उन लोगों ने रेड के दौरान सरकार का सर यंत्र का आंखों देखा हाल बताने का काम किया.