ख़बरे टीवी – नव नालंदा महाविहार के संस्थापक भिक्षु जगदीश कश्यप जी के नाम पर महाविहार पथ को बोर्ड लगाकर उद्घाटन किया गया, उद्घाटन करता बौद्ध भिक्षु मान्यवर यूपी लिंकारा बाबा साथ में…
नव नालंदा महाविहार के संस्थापक भिक्षु जगदीश कश्यप जी के नाम पर महाविहार पथ को बोर्ड लगाकर उद्घाटन किया गया, उद्घाटन करता बौद्ध भिक्षु मान्यवर यूपी लिंकारा बाबा साथ में…
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – आज दिनांक 8 जुलाई 2020 को नव नालंदा महाविहार के संस्थापक भिक्षु जगदीश कश्यप जी के नाम पर महाविहार पथ को बोर्ड लगाकर उद्घाटन किया गया, उद्घाटन करता बौद्ध भिक्षु मान्यवर यूपी लिंकारा बाबा साथ में पूर्व जिला परिषद के सदस्य सुधीर कुमार उपाध्यक्ष भाजपा नालंदा, साथ में इस कार्यक्रम को मार्गदर्शन देने वाले अशोक यादव जी, एंजेल योगा के संस्थापक जय सर जी के कर कमलों के द्वारा किया गया,
इस इस कार्यक्रम में गणमान्य लोग उपस्थित हुए, नीरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार जी, सूरजपुर पंचायत के मुखिया पप्पू यादव, समाजसेवी नारो बाबु, संजय कुमार, मंटू यादव जी, सुरेश भंते जी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित हुए, कश्यप जी के बारे में हम लोग इतना ही जानते हैं, क्यों उन्होंने नालंदा जिला में अगर शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण विद्यालय देने का काम आज जो नव नालंदा महाविहार डिम यूनिवर्सिटी है, जो उन्हीं का देन है,
जिन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद सिंह जी के द्वारा शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया था, आज या विश्वविद्यालय पूरे विश्व में परचम लहरा रहा हैं, आज पूरे विश्व से भी छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं और पूरे भारत देश के छात्र छात्रा पड़ते हैं, कश्यप जी जब यहां आए थे, तो उन्होंने सबसे पहले शिक्षा पर ही जोड़ दिया,
आज हम सब मिलकर उनके नाम पर एक बोर्ड लगाकर पथ का नाम दिए हैं, भिक्षुक जगदीश कश्यप जी के पथ के नाम से नव नालंदा महाविहार रोड जाने वाला रोड जाना जाएगा, हम लोगों ने उनके लिए प्रार्थना की वह हमेशा अमर रहे जगदीश कश्यप जी अमर रहे, अमर रहे.