December 6, 2024

ख़बरे टीवी – कलकत्ता मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे एक युवक को धर दबोचा, वहीँ बीती रात गिरियक पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहे शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कलकत्ता मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे एक युवक को धर दबोचा, वहीँ बीती रात गिरियक पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहे शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – गिरियक पुलिस ने गिरियक हाट से कलकत्ता मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे एक युवक को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी  के पास से बैग में रखा लगभग 1 किलो गांजा बरामद किया है। प्राप्त समाचार अनुसार गुप्त सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने संदिग्ध की तलाशी ली। जिसमे चेकिंग के दौरान बैग से लगभग 1 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिश  की सक्रियता के चलते 1 किलो गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सुबोध कुमार के मुताबिक उन्हें काफी समय से क्षेत्र से गांजा बेंचने की शिकायत मिल रही थी। उनके मौके पर पहुँचने से पहले ही आरोपी भाग जाता था। आज मिली सटीक जानकारी के अनुसार उन्होने गांजा लेकर कलकत्ता बेचने जा रहे सिथौरा निवासी मुकेश कुमार  को रंगे हाथों धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करने के उपरांत जेल भेजा जा रहा है।
वहीँ बीती रात गिरियक पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहे शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
मिली जानकारी अनुसार पिछले कई महीनों से फरार चल रहे हैं, शराब माफिया गिरियक निचली बाजार निवासी रूपा यादव के 23 वर्षीय पुत्र विजेंद्र यादव उर्फ विजो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । गिरियक थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि विजेंद्र यादव कई 8 से 9 कांडो मैं वांछित था । कल रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी तहत अपने घर से पकड़ा  गया।  जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया  है ।