October 18, 2024

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में दिव्यांग कुन्दन कु पाण्डेय

 

बिहारशरीफ( नालन्दा) ज़िले के दर्जनों दिव्यांग खिलाड़ियों ने शुक्रवार को कुन्दन कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित पदयात्रा के दौरान शहरवासियों से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के लिए चल रहे मुहिम को सफल बनाने का आह्वान किया है. इसके अलावा इनके द्वारा नालन्दा स्थापना दिवस को लेकर कई प्रकार के संकल्प भी दिलाए गए.बेन प्रखंड स्थित एकसारा गाँव से लेकर शहर के श्रम कल्याण केंद्र तक लगभग २५ किलोमीटर की पैदल यात्रा के दौरान पदयात्री खिलाड़ियों एवं सहयोगियों का भव्य स्वागत चुनाव आयोग के ज़िला आइकॉन आशुतोष कुमार मानव के नेतृत्व में बड़ी पहाड़ी मामू भगना के निकट किया गया जिसमें शिक्षाविद मनीष कुमार गौतम, अनीता कुमारी, शिवपूजन झा, राजेश पांडेय, कमल किशोर प्रसाद, सन्तोष कुमार, ज्योति माला, ख़ुश्बू कुमारी समेत बीबीपी के सैंकड़ों छात्र छात्राएँ शामिल हुए|

ज़िला आइकॉन श्री मानव ने दिव्यांग रत्न कुन्दन कुमार पांडेय एवं सभी यात्रीदल के सदस्यों की हौसला आफ़जाई करते हुए कहा कि मज़बूत इच्छाशक्ति से हर मुश्किल काम को आसान किया जा सकता है. ज़िले के निशक्तों द्वारा किया गया यह सामाजिक उत्प्रेरक प्रयास पूरे युवा वर्ग को नया रास्ता दिखाएगा. कुन्दन कुमार ने इस दौरान उपस्थित आम वोटरों से शीघ्र मतदाता सूची में अपना सत्यापन कराने की अपील करते हुए वोट की ताक़त को सबसे बड़ी ताक़त बताया. इसी प्रकार दिव्यांग पदयात्रियों का जत्था श्रम कल्याण केन्द्र पहुँचा जहाँ लोगों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया. वक्ताओं ने ज़ोर देकर कहा कि नालन्दा की गरिमा को बढ़ाने के लिए पूरी शक्ति लगाकर युवाओं एवं ज़िलेवासियों को जागरूक करेंगे ताकि फिर से हमारा नालन्दा विश्व गुरु बन सके. मौक़े पर राष्ट्रीय निशक्त खिलाड़ी शैलेश प्रसाद पिंकी प्रसाद, प्रतिमा देवी, अजय कुमार पांडेय, ओम् प्रकाश, श्रवण पांडेय, बिहारी प्रसाद, प्रो. ईश्वर प्रसाद, अजीत कुमार पाण्डेय, बृजनंदन पांडेय, गोपाल प्रसाद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे|

Other Important News