ख़बरे टीवी – जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय सांकेतिक धरना.
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय सांकेतिक धरना.
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – आज दिनांक 3 जून 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजेंद्र आश्रम धनेश्वर घाट बिहार शरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय सांकेतिक धरना सोशल डिस्टेंसिंग में बैठकर दिया गया |धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की अभी जो हमारे राज्य एवं देश की हालात है, वह इस कोरोना संक्रमण काल में बद से बदतर स्थिति में आ गई है, सही मायने में जब लॉक डाउन का समय आया है तो केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर अपनी जवाबदेही से मुकरते हुए पल्ला झाड़ते हुए जनता पर आत्मनिर्भर रहने के लिए छोड़ दिया, सही मायने में अभी वह समय आया है, जब देश में पूर्णरूपेण लॉक डाउन होना चाहिए था|
जब देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उस समय देश को अनलॉक करने का कोई औचित्य नहीं बनता है, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता एवं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री बिहार सरकार को एक छः सूत्री ज्ञापन मांगों के साथ जिलाधिकारी नालन्दा के द्वारा दिया गया है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री से माँग की गई है कि
1 कोरोना संक्रमण के दौरान बिहार के जो लोग बिहार से बाहर फंसे हुए थे, उनके आने के क्रम में जो भी मजदूर वर्ग या अन्य लोग दुर्घटना के शिकार होकर या बीमारी के शिकार होकर या भूखमरी के शिकार होकर काल कलवित हुए हैं, उनकी जिम्मेवारी बिहार सरकार को अपने ऊपर लेते हुए उनके लिए उचित मुआवजा एवं उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी की व्यवस्था करनी चाहिए साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी को उनका सूची भी उपलब्ध कराया जाए ,ताकि अगर सरकार उन्हें मदद नहीं करती है, तो कांग्रेस पार्टी उनकी मदद के लिए तैयार है|
2 जितने भी तरह के खाते हैं जैसे जनधन खाता पेंशन खाता किसान क्रेडिट खाता या अन्य किसी तरह का भी गरीबों का जो खाता है उसमें अविलंब ₹10000 सरकार की तरफ से दिया जाए ताकि वह इस महामारी से लड़ने में सक्षम हो सकें|
3 इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आने वाले सभी खाताधारकों को अविलंब ₹10000 का भुगतान किया जाए।
4 किसानों का कृषि लोन माफ किया जाए,
5 लॉक डाउन के समय का जो भी दुकान व्यवसाय शिक्षण संस्थान एवं अन्य कल कारखाने लॉक डाउन में प्रभावित हुए हैं उनका बिजली बिल किस आधार पर दिया गया है जबकि वह सरकार के आदेशानुसार ही 70 दिनों से बंद है उस बिजली विपत्र को अविलंब वापस लिया जाए।
6 शिक्षित बेरोजगारों को जो भी लोग मैट्रिक के बाद पढ़कर इंटर स्तरीय एग्जाम दिए हैं या जो भी लोग ग्रेजुएट पास कर चुके हैं उन्हें सरकार अविलंब बेरोजगारी भत्ता दे ताकि वह भी अपना परिवार का भरण पोषण कर सकें अंत में जिला अध्यक्ष ने सभी कोरोना बैरियर्स स्वास्थ्य कर्मी एंबुलेंस कर्मी मीडिया कर्मी जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ता जो भी लोग अपनी जान की परवाह किए बिना महामारी में जन सेवा में लगे हुए थे|
उनको धन्यवाद देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी धरना कार्यक्रम में जितेंद्र प्रसाद जी, अमोद कुमार पाठक, मुन्ना पांडे, अजीत कुमार ,नवप्रभात प्रशांत, उदय कुशवाहा, संजू पांडे, अमित पांडे, इंजीनियर राजेश कुमार, प्रोफेसर फरहत जवी, प्रोफेसर नायाब अली, अधिवक्ता सरफराज अहमद, मोहम्मद अताउद्दीन हाफिज, महताब चांद, पूर्वी सर्वेंद्र कुमार, राजेंद्र चौधरी, मोहम्मद शमीम ,हरिहरनाथ, महताब आलम, गुड्डू, राजेश्वर प्रसाद, सर्वेंद्र कुमार, रंजीत कुमार पांडे, सुभाष कुमार , जालंधर यादव , अधिवक्ता सैयद इफ्तिखार अहमद, बसु प्रसाद, वरुण कुमार, रामनंदन दयाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद मेहता, साकेत प्रताप, प्रोफेसर बच्चन पांडे ,सुभाष कुमार, विलास कुमार, राजीव रंजन, गुड्डू के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।