December 9, 2024

ख़बरे टीवी – पटना सिटी के नदी मे युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, चार व्यक्ति राजगीर का रहने वाला.

पटना सिटी के नदी मे युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, चार व्यक्ति राजगीर का रहने वाला.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित बिष्णु मंदिर घाट पर अहले सुबह जायलो गाड़ी पर सवार होकर आये पांच अपराधियो ने बोरे में बन्द कर युवती को गंगा के तेज लहरों में फेंक दिया | बही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना को देखकर शोर मचाया, बही शोर होने पर लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई और अपराधियो को खदेड़ दिया |

जिसमे से बाइक पर सवार हो कर भाग रहे एक अपराधी लोगो के हत्थे चढ़ गए , स्थानीय लोगो द्वारा गंगा की लहरों से बोरा को बरामद किया गया, जिसमे से युवती का शव मिला | स्थानीय लोगों ने पकड़े गए युवक स्टेट हाइवे के किनारे एक कमरे में युवक को बंद कर पुलिस को सूचना दिया , जिसके बाद नदी थांना और फतुहां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परन्तु पकड़े गए युवक को ले जाने में पुलिस को काफी फजीहत झेलनी पड़ी , ग्रामीण लोग युवक अपने कब्जे में लेने की मांग कर हंगामा करने लगे ,

जिसमे लगभग दो घण्टे तक पुलिस लोगो समझाई अंततः पुलिस ने लोगो के भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठिया भांजी और भीड़ को तीतर वितार कर पकड़े गए युवक को अपने कब्जे में लेकर थांना लगाई, फिलहाल हिरासत में लिए गए अपराधी से पुलिस कड़ी पूछ ताछ की , जिसमे यह बाते सामने आया है की जायलो गाड़ी पर सवार और सवार चार व्यक्ति राजगीर का रहने वाला है|

और वे सभी युवती के अपने चाचा है ,जो अपने घर के परिवार के युवती की किसी बात को लेकर उसकी गला दवा कर हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगाने के सवालपुर के विष्णु मंदिर के गंगा घाट पर जायलो गाड़ी आये थे और शव को गंगा की लहरों में फेक दिया था |  फिलहाल पुलिस ऑनर किलिंग का मामला मानते हुए पुरे मामले में शामिल अन्य लोगो की तलाश में जुट गई है |

Other Important News