November 23, 2024

ख़बरे टीवी – अखिल भारतीय महिला प्रगति सील एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय धरना 29 मई 2020 को हिलसा प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में दिया गया

अखिल भारतीय महिला प्रगति सील एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय धरना 29 मई 2020 को हिलसा प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में दिया गया.


( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं का कर्ज माफ करने माइक्रो फाइनेंस द्वारा दिए गए कर्ज का भुगतान सरकार द्वारा करने एवं स्वयं सहायता समूह को ब्याज रहित ऋण देने, जीविका कार्यकर्ताओं को ₹15000 न्यूनतम मानदेय देने आदि मांगों को लेकर, राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय महिला प्रगति सील एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय धरना 29 मई 2020 को हिलसा प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में दिया गया। धरना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष कुंती देवी एवं सचिव नीलम देवी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि, कोरेना जैसी वैश्विक महामारी के चलते देश के तमाम मजदूर किसान एवं माइक्रो फाइनेंस द्वारा लिए गए छोटे-छोटे रिंग एवं समूह के द्वारा महिलाओं को जो ऋण दिया गया है|

आज इन सबों की हालत इतनी बद से बदतर हो चुकी है, क्यों आज अधीन भुगतान करने में सक्षम नहीं है। दिन प्रतिदिन उनकी हालात बद से बदतर होती जा रही हैं, स्थिति आज काफी खराब हो चुकी है, उन्होंने सरकार से यह मांग किया है कि , माइक्रोफाइनेंस द्वारा दिए गए कर्ज़ सरकार अविलंब माफ करें एवं बिना ब्याज के अभिलंब नया ऋण प्रदान करें, जिससे कि आने वाले दिनों में रोजमर्रा की वस्तुएं एवं अपने बाल बच्चों का भरण पोषण कर सके, महिलाओं ने सरकार को यह चेतावनी दी कि अगर सरकार के द्वारा यह दिया गया कर्ज माफ नहीं किया गया तो, हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे l उन्होंने यह भी मांग की की जीविका में काम करने वाले महिलाओं को सरकार कम से कम ₹15000 का मासिक वेतन दे। यह धरना हिलसा प्रखंड के मुरारपुर भाधौल हिलसा नगर परिषद के अर्जुन टोला हरेली पंचायत के पेंदापुर आदि गांव में की गई। इस धारणा में पूनम देवी, ज्ञानती देवी, सरिता देवी, रिंकू देवी आदि दर्जनों , स्वयं सहायता में शामिल महिलाओं ने भाग लिया।

Other Important News