December 6, 2024

ख़बरे टीवी – आंधी तूफान से 20 वर्षीय युवती खुशबू कुमारी के मौत पर चार लाख के मुआवजे की मांग जिलाधिकारी से किया

आंधी तूफान से 20 वर्षीय युवती खुशबू कुमारी के मौत पर चार लाख के मुआवजे की मांग जिलाधिकारी से किया :- अकेला .

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार शरीफ :-29 मई 2020 ,आंधी तूफान से 20 वर्षीय युवती खुशबू कुमारी की मौत की खबर आते ही नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने गढ पर स्थित मुहल्ला घर मे पीड़ित परिवार से जाकर भेंट कर ,श्री अकेला ने कहा कि 26 मई को आंधी तूफान आया था, जिसमें शिव कुमार शर्मा की  20 वर्षीय पुत्री दीवाल गिर जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई, दो बच्चे में एक पैर जख्मी हो गया और दूसरा का हाथ जख्मी हो गया |

शिव कुमार शर्मा अति पिछड़ा समाज से आते हैं एक गरीब नाई का काम करके उनका घर द्वार चलते है इस विपदा की घड़ी में शोक संवेदना प्रकट किया और उनके परिवार को धैर्य एवं संत्वाना दी । नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा आपदा प्रबंधन के तहत देने की मांग जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से की है नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष के साथ पीड़ित परिवार से मिलने वाले रौशन कुमार , उमेश कुमार , संजय गुप्ता , शिवम राज आदि लोग थे ।