• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar : श्रवण कुमार ने बेन प्रखंड में लगभग 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया..

Bykhabretv-raj

Jul 5, 2025

 

 

 

 

 

 

 

श्रवण कुमार ने बेन प्रखंड में लगभग 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

#ख़बरें टी वी: बिहारशरीफ। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री और नालंदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रवण कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेन प्रखंड में लगभग 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होने ग्राम कुतलुपुर में अनिल पासवान से सुबोध पासवान तक 8 लाख 47 हजार की लागत से पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य, विलास प्रसाद के घर से बच्चू राम के घर होते हुये राजकुमार राम तक 9 लाख 85 हजार 600 रूपये की लागत से पीसीसी ढलाई, बृजनंदन प्रसाद शिक्षक के घर से मुसहरी होते मध्य विद्यालय तक 9 लाख 75 हजार रूपये की लागत से पीसीसी ढलाई निर्माण, महेंद्र प्रसासद के घर से बच्चू राम के घर से 4 लाख 20 हजार रूपये की लागत से नाला निर्माण कार्य का उद्धाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण जनता, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे। मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन के पश्चात संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों में सड़क, नाला, पेयजल, आवास, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुलभ कराना है। मंत्री ने बताया कि नालंदा विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि क्षेत्र के हर पंचायत में पक्की सड़कों का जाल बिछाया गया है, सभी गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हजारों गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले हैं। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाबों, आहर-पइन की सफाई और संरक्षण किया जा रहा है, जिससे जलस्तर में वृद्धि हो रही है और किसानों को सिंचाई में सुविधा मिल रही है। इसके अलावा हर घर नल का जल योजना से हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है, और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और विकास में भागीदार बनें। इस मौके पर अरविन्द पटेल, संतोष कुमार, कुमुद कुमार, सुनील पासवान, लक्ष्मण प्रसाद, अनिल पासवान, अभिमन्यु कुमार, टुनटुन सिंह, संतोष बारा, उपेंद्र कुमार, राजेश सिंह, विनोद पासवान, उमेश मांझी, सुनील मांझी, अशोक पासवान, उदय पासवान, महेंद्र महतो, विरमणी प्रसाद एवं जदयू के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें।