November 24, 2024

ख़बरे टीवी – कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाना न हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखंडों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों के रहने की व्यवस्था की गई.

कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाना न हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखंडों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों के रहने की व्यवस्था की गई.

रंजीत कुमार, बिहार शरीफ ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान बिहारी प्रवासी मजदूरों का लगातार आगमन हो रहा है, कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाना न हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखंडों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों के रहने की व्यवस्था की गई, ताकि अगर कोई प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमित हो तो इसका फैलाव से रोका जा सके और मेडिकल टीम के द्वारा प्रतिदिन स्क्रीनिंग कर चिकित्सीय जांच किया जाता है|

जिला प्रशासन के द्वारा जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर मैं रह रहे, लोगों के लिए खाने-पीने कपड़े के अलावे सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराएगी, ताकि इन प्रवासी श्रमिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, सरमेरा प्रखंड स्थित काजीचक क्वॉरेंटाइन सेंटर का मेडिकल टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया, वही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा करायपरसुराय क्वारंटाइन सेंटर मे प्रवासी श्रमिकों के बीच डिग्निटी किट का वितरण एवं नूरसराय नालंदा क्वारंटाइन सेंटर से प्रवासियों को 14 दिनों की मियाद पूरी होने के बाद होम क्वारंटाइन के लिए रिलीव किया गया। उसके बाद सेंटर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया।

Other Important News