December 6, 2024

ख़बरे टीवी – दिल्ली से 1198 प्रवासियों को लेकर बिहार शरीफ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जिला मुख्यालय व प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रहना अनिवार्य होगा

 

दिल्ली से 1198 प्रवासियों को लेकर बिहार शरीफ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जिला मुख्यालय व प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रहना अनिवार्य होगा।

रंजीत कुमार, बिहार शरीफ ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) –  लॉक डाउन के दौरान बिहारी प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बिहार शरीफ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के लगभग 1198 प्रवासी श्रमिकों एवं उनके परिवारों को लेकर बिहार शरीफ पहुंची जिसमें से लगभग 97 प्रवासी नालंदा जिला से हैं, इन श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए जिले के तमाम पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्टेशन पर मौजूद रहकर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं, जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम के द्वारा सभी प्रवासियों को स्क्रीनिंग की गई, श्रमिकों एवं उनके सामानों की नगर निगम कर्मियों के द्वारा सैनिटाइज किया गया, सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी श्रमिकों एवं उनके परिवारों को जिला प्रशासन के द्वारा भोजन एवं पानी उपलब्ध कराए एवं प्रवासी श्रमिकों को वाहनों से उन्हें जिला मुख्यालय भेजा गया|

कामगार जिस जिले के थे, उन्हें बसों से उनके जिला मुख्यालय में भेजने का जिला प्रशासन ने इंतजाम किया एवं श्रमिकों को सुरक्षा के लिहाज से बिहार शरीफ जंक्शन को पूरी तरह से बैरिकेडिंग किया गया सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था|

दिल्ली से अपने घर लौटने की खुशी श्रमिकों एवं उनके परिवारों के चेहरे पर साफ झलक रही थी, जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की स्टेशन परिसर में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है, ट्रेन से उतरने वाले कामगारों एवं उनके परिवारों को स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद उन्हें स्टेशन परिसर से बाहर निकल कर अपने-अपने जिले के बसों से भेज दिया गया ,श्रमिकों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद संबंधित जिला मुख्यालय व प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रहना अनिवार्य होगा|