• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: बिहार के प्रभारी की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन, भाजपा के पुराने नेता छोटे मुखिया ने कांग्रेस का दामन थामा…

Bykhabretv-raj

Jul 3, 2025

 

 

 

 

बिहार के प्रभारी की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन, भाजपा के पुराने नेता छोटे मुखिया ने कांग्रेस का दामन थामा…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 3 जून 2025 को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार के प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मिलन समारोह में शामिल होने के लिए नालंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया अपने हजारों समर्थकों के साथ गाजे बाजे के साथ राजेंद्र आश्रम कार्यालय में पहुंचे कौशलेंद्र कुमार छोटे मुखिया जी के द्वारा नालंदा की सीमा राजगीर से ही जगह-जगह पर अपने नेता देवेंद्र जी का स्वागत किया गया मिलन समारोह में आए कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि यह मिलन समारोह बिहार प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अल्लावरु जी की देखरेख एवं निर्देशन में किया गया है उन्होंने राजेंद्र आश्रम के खचाखच भरे सभागार एवं सभागार से बाहर के लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में हम लोग मजबूत प्रत्याशी का चयन कर चुनाव लड़ाएँगे इसी कड़ी में नालंदा से एक मजबूत साथी छोटे मुखिया हम लोग के पार्टी से जुड़े हैं हम लोग कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता ने अपना मन बना लिया है कि बरसों से जमी हुई इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकना है इसी कड़ी में हम लोग नालंदा जिला के सातों विधानसभा सीट पर महागठबंधन का परचम लहराएंगे इस बार नालंदा के सातों सीट पर कांग्रेस पार्टी एवं महागठबंधन का झंडा लहराएगा
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपने संघर्ष के साथियों एवं जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छोटे मुखिया ने कहा की आज और अभी से ही हमारे कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए काम करना शुरू कर दें उन्होंने सह प्रभारी देवेंद्र जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को पार्टी में सम्मिलित करने के लिए वे स्वयं आए इसके लिए मैं जीवन भर देवेंद्र जी का ऋणी रहूँगा।

 

 

जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की छोटे मुखिया जी को कांग्रेस में आने से कांग्रेस मजबूत होगी उनका सदस्यता ग्रहण करने से जिले के नौजवान एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की ओर से नालंदा सीट कांग्रेस की झोली में आती है तो वहां से हम लोग छोटे मुखिया को ही उम्मीदवार बनाएंगे उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि अभी से ही पूरे जिले में सभी विधानसभा में चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और भाजपा आरएसएस एवं ज द यू को इस जिले से सफाई का काम करें
राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग अपने-अपने बूथों एवं पंचायत में कांग्रेस पार्टी का घर-घर तक माई बहन सम्मान योजना से लेकर जो भी कार्य हमारे कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया है उसका प्रचार प्रसार करें उन्होंने कहा कि भले ही प्रत्याशी चुनाव लड़ता है लेकिन चुनाव लड़वाने का और उसे विजय दिलाने का काम कार्यकर्ताओं का होता है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी के कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में लग जाए
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आज हम लोगों के बीच हमारे सह प्रभारी देवेंद्र जी आए हुए हैं हम लोग इन्हीं के देखरेख में नालंदा में पार्टी को मजबूत करेंगे एवं घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार प्रसार कर महागठबंधन को सातों सीट पर जीत दिलाएंगे इस मिलन समारोह के अवसर पर जिला कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रागिनी सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फवाद अंसारी पूर्व अध्यक्ष कैप्टेन शाहिद सर्वेंद्र कुमार अश्विनी गौरव नव प्रभात प्रशांत जीत राज के अलावे नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता के साथ हजारों की संख्या में छोटे मुखिया जी के समर्थक उपस्थित थे ।।
आपका भाई
दिलीप कुमार
पूर्व जिलाध्यक्ष सह
सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी