November 24, 2024

ख़बरे टीवी – स्नातक अधिकार मंच के कार्यालय रामचंद्रपुर बिहार शरीफ में कोटा से आए एक छात्र पूर्णिया के लिए रवाना किया

स्नातक अधिकार मंच के कार्यालय रामचंद्रपुर बिहार शरीफ में कोटा से आए एक छात्र पूर्णिया के लिए रवाना किया.

 

( ख़बरे टीवी -9523505786 ) – स्नातक अधिकार मंच के कार्यालय रामचंद्रपुर बिहार शरीफ में कोटा से आए एक छात्र जिनका नाम मनोहर कुमार पिता का नाम नरेंद्र कुमार जो पेशे से किसान हैं. यह पूर्णिया के मधुबनी कुइयां के रहने वाले हैं, मनोहर कुमार को मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा मिठाई सैनिटाइजर साबुन मास्क के साथ-साथ शॉल देकर बिहार शरीफ से पूर्णिया के लिए रवाना किया गया|

बताते चलें इस बच्चे से बात के क्रम में जानकारी मिली कि इनके पिताजी किसान है, यह बच्चा पूर्णिया से ही दसवीं पास करने के बाद स्वयं ही जाकर कोटा के एक स्कूल में 11 वी का एडमिशन लेकर वहां पढ़ाई कर रहा है एवं साथ ही साथ एलन इंस्टिट्यूट में इंजीनियरिंग की तैयारी भी कर रहा है, साधारण किसान परिवार से आने के कारण आज तक इनके पास कोई भी गार्जियन वहां जाकर इन्हें देखने या एडमिशन करवाने नहीं गए। बातचीत के क्रम में मनोहर ने बताया इंस्टिट्यूट के द्वारा उसका टेस्ट लेने के बाद उसे स्कॉलरशिप भी दिया गया है|

मनोहर ने यात्रा की चर्चा करते हुए बताया कि उनके इंस्टीट्यूट के द्वारा घर तक पहुंचने के लाइक भोजन एवं नाश्ते कि पूरी सामग्री की व्यवस्था की गई थी, मनोहर कुमार ने जिला प्रशासन नालंदा के द्वारा बिहारशरीफ के स्टेशन पर की गई ब्यवस्था की भी तारीफ करते हुए नालंदा प्रशासन का धन्यवाद किया बताते चलें की दिनांक 7 मई को जो ट्रेन कोटा से बिहारशरीफ पहुंची थी, उसमें यह बच्चा गलती से आ गया था, जिसे स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने 2 दिन अपने पास रख कर उनके भोजन एवं आवासन का व्यवस्था के साथ सुख सुविधा का ख्याल रखते हुए, आज प्रशासन के द्वारा गाड़ी उपलब्ध होने के बाद उन्हें सकुशल उनके घर पूर्णिया के लिए भेज दिया गया|

स्नातक अधिकार मंच मनोहर कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ साथ बिहार थाना के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस अकेले बच्चे को अपनी तरफ से गाड़ी से पूर्णिया भेजने का बंदोबस्त करवाए।

Other Important News