December 9, 2024

ख़बरे टीवी – नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के समीप ईट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर 55 वर्षीय अधेड़ की मौत

नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के समीप ईट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर 55 वर्षीय अधेड़ की मौत



अनीशा सिन्हा( ख़बरे टीवी -9523505786 ) नूरसराय – शनिवार की शाम नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के समीप ईट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक ईट लदे टैक्टर पर चालक के साथ बैठा था। ट्रैक्टर नरसंडा ईट लेकर जा रहा था। नीरपुर स्टेडियम के समीप सड़क पर एक बड़ा ब्रेकर था। ब्रेकर पर ट्रैक्टर पहुंचते ही मृतक ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिर गया। और ट्रैक्टर का टेलर का चक्का मृतक के शरीर पर चढ़ गया। जिससे मृतक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया।जख्मी हालत में अधेड़ को इलाइज के लिए एम्बुलेंस से बिहार शरीफ ले जाने क्रम में मौत हो गया। घटना के बाद घटना स्थल पर बना ईट का ब्रेकर को लोगों ने हटा दिया। थानाअध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि ईट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक नरसंडा के रहने वाला है। अभी तक नाम नहीं पता चल सका है। पर मृतक नरसंडा निवासी झलिया गोप का पिता है।

Other Important News