ख़बरे टीवी – कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए नालन्दा जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय आम लोगों से अपील है कि कृपया सहयोग करें
कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए नालन्दा जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय
आम लोगों से अपील है कि कृपया सहयोग करें
01. जिले के सभी रेस्तरां बंद रहेंगे।
02. लोकल बस सर्विस बंद रहेगी।
03. सामाजिक दूरी बनाये रखेंगे।
04. कोर्ट पेशी अगले आदेश तक बंद रहेगी तथा जेल में जाने वाले कर्मचारी/पुलिसकर्मी/ सफाईकर्मी इत्यादि की बाहर में चेकिंग होगी। साथ ही जेल में कैदियों से मुलाकाती बंद रहेगा।
05. सभी मंदिर के गेट बंद रहेंगे तथा मंदिर के अंदर लगभग 03 व्यक्ति की संख्या में पूजा/आरती/राजभोग इत्यादि की अनुमति पुजारी को होगी।
06. पान-दुकान/ढ़ाबा इत्यादि बंद रहेंगे।
07. सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए सभी थानाध्यक्ष/अंचल पुलिस निरीक्षक जनप्रतिनिधियों के माध्यम् से एवं कतिपय माध्यमों से तथा माईक से प्रचार-प्रसार करेंगे।
08. अगले आदेश तक आर0टी0पी0एस0/चरित्र प्रमाण पत्र काउन्टर इत्यादि बंद रहेंगे, लेकिन आॅनलाईन आवेदन किया जा सकेगा।