December 9, 2024

ख़बरे टीवी – कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु नालंदा-सांसद कौशलेंद्र कुमार ने की सबसे बड़ी एवं पहली पहल

कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु नालंदा-सांसद कौशलेंद्र कुमार ने की सबसे बड़ी एवं पहली पहल।
नालंदा (बिहार) सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर, मास्क, दवा एवं छिड़काव सहित अन्य जरूरी आवश्यक सुविधाओं एवं सामग्री हेतु अपने सांसद निधि मद से 2019-20 कि शेष बची हुई सारी राशि (5 करोड) जारी किया है। सांसद श्री कुमार ने नालंदा जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर अपने सांसद मद की राशि से नालंदा संसदीय क्षेत्र की जनता के हित के लिए कारगर एवं उचित इस्तेमाल किए जाने का अनुरोध किया है।
सांसद श्री कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर इस महामारी को हराना है। हमारे नेता और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी इस महामारी को समाप्त करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे है। इसलिए हम सभी क्षेत्रवासियों को कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देना है और इस कोरोना महामारी को समाप्त करने की दिशा में प्रयास जारी रखना है।
उन्होंने लोगो से अपील की है की इसमें दलगत भावना, धर्म एवं जातपात से उपर उठकर मानवता के सहयोग हेतु सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करे एवं अपने/अपनो का ख्याल रखे।

Other Important News