स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद सिंह जी की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: नालंदा जिले के शिक्षाविद एवं आदर्श उच्च विद्यालय द्वारिका नगर के संस्थापक प्रधानाध्यापक स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद सिंह जी की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं उनके प्रतिमा का अनावरण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार राजगीर विधायक कौशल किशोर पूर्व विधायक हरनौत इंजीनियर सुनील कुमार महापौर प्रतिनिधि बिहार शरीफ मनोज कुमार तांती ने किया। यह कार्यक्रम विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र के द्वारा आयोजन किया गया था जिसका संचालन नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश कुमार एवं अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे माननीय मंत्री ने कहा कि द्वारिका बाबू एक कुशल प्रशासक के रूप में यहां प्रधानाध्यापक रहे इनकी कुशलता के कारण यहां से अनेक लोग आईएस, आईपीएस, डॉक्टर , इंजीनियर अधिवक्ता जज एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र में भी इस विद्यालय की कृति को सुशोभित किया है। माननीय मंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में यहां के विद्यार्थी अव्वल रहते थे जिसका श्रेय द्वारिका प्रसाद सिंह जी को जाता था। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं नालंदा के सांसद ने बताया कि द्वारका बाबू एक सभ्य समाज का निर्माण किए इस मूर्ति के अनावरण हो जाने से उनके द्वारा शिक्षा ग्रहण किए हुए विद्यार्थियों में एक अलग संदेश जाएगा उन्होंने उनके प्रतिमा पर माल अर्पण कर अपनी ओर से श्रद्धा सुमन व्यक्त किए। अस्थमा विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि द्वारिका बाबू का सानिध्य हमें बहुत पहले से मिलता आ रहा है। उनके विचारों को आज हमें जन-जन तक पहुंचाने की बात होनी चाहिए। राजगीर विधायक कौशल किशोर ने बताया कि द्वारिका बाबू जिस तरह छात्रों को अपने शिक्षा के माध्यम से एक सफल व्यक्ति होने का पाठ पढ़ाए वह समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है। पूर्व विधायक हरनौत इंजीनियर सुनील कुमार ने बताया कि नालंदा के शिक्षा के क्षेत्र में द्वारिका बाबू की कीर्ति दूर-दूर तक फैली है द्वारिका बाबू अनुशासन का पाठ छात्रों को पढ़ते थे उनके द्वारा शिक्षा ग्रहण किए हुए छात्र आज एक अलग मुकाम पर पहुंचे हैं। आगत अतिथियों ने द्वारिका बाबू के पौत्र समाजसेवी कुमार मंगलम को अपनी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिए एवं कहे की अपने दादा के नक्शे कदम पर चलकर नालंदा में शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम पर पहुंचाने का काम करें जिससे फिर से आदर्श स्कूल की शिक्षा का परंपरा पुनर्जीवित हो सके। आगत अतिथियों का स्वागत इस विद्यालय में शिक्षा पा चुके पूर्ववर्ती छात्रों ने काफी गर्मजोशी से किया एवं अपने गुरु स्वर्गीय द्वारका प्रसाद जी की मूर्ति को देखकर गमगीन आंखों से अपनी श्रद्धा सुमन उनके प्रति अर्पित किए और काहे की उनके बताए रास्ते पर चलकर हम आज समाज की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग अब उनके पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष एकत्रित होकर अपने विद्यालय के प्रति जागरुक रहेंगे। इस मौके पर यहां के पूर्ववर्ती छात्र वार्ड पार्षद अंजनी कुमार, संजय कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद,इंजीनियर अली अहमद सोहसराय थाना अध्यक्ष राजमणि कुमार, जदायूं नेता रुहैल रंजन , जिला प्रवक्ता भवानी सिंह, मुख्य प्रवक्ता धनंजय कुमार देव,आरके मुखिया, भाजपा महामंत्री अविनाश प्रसाद सिंह,धीरज कुमार अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मुन्ना, समीर कुमार, अधिवक्ता अमित कुमार, प्रो (डॉ) आशुतोष शरण,