October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार में चुनावी राजनीति यात्राओं से शुरू होती है यह परंपरा खुद बिहार के मुख्यमंत्री चलाते आ रहे हैं और उस परंपरा को अब बिहार प्रतिपक्ष के नेता – तेजस्वी यादव ने शुरू कर दिया इनके यात्रा का नाम बेरोजगार हटाओ यात्रा है

बिहार में चुनावी राजनीति यात्राओं से शुरू होती है यह परंपरा खुद बिहार के मुख्यमंत्री चलाते आ रहे हैं और उस परंपरा को अब बिहार प्रतिपक्ष के नेता – तेजस्वी यादव ने शुरू कर दिया इनके यात्रा का नाम बेरोजगार हटाओ यात्रा है|

दरअसल  इसी यात्रा के तहत  तेजस्वी गांधी की कर्मभूमि चंपारण के मोतिहारी पहुंचे और शहर के जिला स्कूल के मैदान में एक सभा को संबोधित किया जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे , तेजस्वी के भाषण से बहुत कुछ सामने आने लगा है, बिहार में किस तरह के गठबंधन बनेंगे और किस मुद्दे पर चुनाव होगा |


 आपको बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव पिछले चुनाव में जात पात की राजनीति कर रहे थे तो आज के मंच से उनका फोकस था अकड़ा पिछड़ा दलित महादलित हिंदू मुस्लिम सबको साथ लेकर चलने का । और यही नहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को हिदायत भी दे डाली की आगामी विधानसभा चुनाव में अगर सत्ता काबिज  करना है तो जनता के बीच कृष्ण बनकर सुदामा का पैर धोना होगा और राम बनकर साबरी का बैर भी खाना होगा ।

हालांकि दिल्ली चुनाव के परिणाम के आने के बाद नेताओं को यह लगने लगा है कि बिहार में भी स्थानीय मुद्दों पे चुनाव होनी चाहिए, और इसी कड़ी में स्थानीय मुद्दे भी उठाए, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की तेजस्वी यादव जिसमें मंच से भाषण देते हैं, उस भाषण में सबसे ज्यादा शब्द का इस्तेमाल होता है, ” पलटू चाचा ” का,,,,

 लेकिन उन्होंने आज एक बार भी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, साथ ही युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नितीश जी बताएं कि युवाओं का अब तक कितना रोजगार दिए है, और अगर रोजगार नहीं दे सकते तो वे बेरोजगार हटाओ इस यात्रा का समर्थन कर दें, तेजस्वी के इस बयान को राजतितक पंडित किस रूप में लेंगे ये देखने वाली बात होगी ।

आज के इस सभा में तेजस्वी सबसे ज्यादा बीजेपी को आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सुशिल मोदी है, और यही नहीं बल्कि कोई बाबा कितना भी लूट – पाट, रेप कर दे और कमल छाप साबुन से नाहा ले, उसका सब आरोप और पाप धुल जाएगा और उसपे कोई कार्रवाई भी नहीं होगी ।

Other Important News