December 6, 2024

ख़बरे टी वी – बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जन वितरण प्रणाली को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जन वितरण प्रणाली को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि, जन वितरण प्रणाली के दुकानों में पौक़्स मशीन से दुकानदारों को वितरण करने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, अगर परेशानी हो रही है, तो इसे अविलंब दूर करें नए राशन कार्ड में किसी लाभार्थी के द्वारा गलत सूचना देकर राशन का उठाब तो नहीं किया जा रहा है, उनके बारे में जानकारी दें,

वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि नए राशन कार्ड लाभार्थियों को मार्च माह से वितरण किया जाना है, वही बिहार शरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि बिहार शरीफ प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के बीच जन वितरण मे केवाईसी आधार सीडिंग नए राशन कार्ड जांच कि जानकारी दी गई नए राशन कार्ड करीब 9000 से अधिक शुक्रित हुआ है, उनका जांच कर वितरण किया जाना है|