ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ के तीन थानों के बगल में चले हाईवोल्टेज ड्रामे में सैकड़ों के संख्या में लोग जुटे, परंतु एक भी पुलिस वाले के कान में जूं तक नहीं रेंगा, आखिर घटना घटने की थी इंतजार, आइए जानते हैं पूरा मामला
बिहार शरीफ के तीन थानों के बगल में चले हाईवोल्टेज ड्रामे में सैकड़ों के संख्या में लोग जुटे, परंतु एक भी पुलिस वाले के कान में जूं तक नहीं रेंगा, आखिर घटना घटने की थी इंतजार, आइए जानते हैं पूरा मामला
बिहार शरीफ से स्थित महिला थाना में पारिवारिक झगड़ा का सुलह कराने पहुंचे दो परिवारों ने जमकर घंटों काटा बवाल बताया जाता है, कि रहुई थाना क्षेत्र के देकपूरा गांव निवासी मनोहर दास ने अपनी पुत्री सुनीता की शादी वर्ष 2003 में चंडी थाना क्षेत्र के गोपी विवाह गांव निवासी जयकिशुन दास के पुत्र विजय दास के साथ हिंदू रीति रिवाज से कराया था|
जिसके बाद दोनों पति-पत्नी वैवाहिक जीवन जी रहे थे, परंतु कुछ वर्ष बीत जाने के बाद भी संतान की प्राप्ति नहीं हुई, निसंतान को कारण बताकर पति विजय दास, दूसरी शादी के लिए 7 फरवरी को हरनौत थाना क्षेत्र के पचोड़ा गांव में शादी करने के लिए गए थे, जिसके बाद सुनीता ने हरनौत थाना पुलिस के सहयोग से दूसरा विवाह कर रहे पति विजय दास को रोका, जिसके बाद दोनों परिवारों को महिला महिला थाना में सुलह के लिए बुलाया गया था|
जिसके बाद दोनों परिवार में बातचीत के दौरान अपशब्द का प्रयोग करने दोनों पक्ष मारपीट करने लगे तभी मौजूद महिलाओं के अलावे पत्नी सुनीता ने अपने पति विजय दास को चप्पल से मारने लगी, करीब घंटे भर चली हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, परंतु तीन थाना बिहार थाना, एससी एसटी थाना एवं महिला थाना होने के बावजूद भी एक भी पुलिस पदाधिकारी या पुलिस कर्मी हो रहे झगड़े की भनक तक नहीं लगी|