September 20, 2024

ख़बरे टीवी – दस हजार रुपये घूस की नकद राशि के साथ निगरानी विभाग की टीम ने निलंबित अंचल कर्मचारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

दस हजार रुपये घूस की नकद राशि के साथ निगरानी विभाग की टीम ने निलंबित अंचल कर्मचारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 

मुरली केशरी, इस्लामपुर ( नालन्दा ) – निगरानी विभाग की छापेमारी टीम ने डी० एस०पी० विमलेंदु कुमार वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को अंचल कार्यालय के सामने एक मिष्ठान दुकान से बतौर नजराना दस हजार रुपये घूस लेते निलंबित अंचल कर्मचारी चक्रधारी प्रसाद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया | प्राप्त समाचार के अनुसार निगरानी टीम को स्थानीय थाना क्षेत्र के बलबापर गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र चन्दन कुमार ने अपने भाई रितेश कुमार की सड़क दुर्धटना में मौत के बाद राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन कोष से मिलने वाली चार लाख रुपये का चेक देने के एवज में तीस हजार रुपये की मांग पर प्रथम क़िस्त के रूप में दस हजार रुपये घूस की नकद राशि के साथ निगरानी विभाग की टीम ने निलंबित अंचल कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई | निगरानी टीम ने बताया कि गिरफ्तार कर्मचारी इससे पूर्व बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय में प्रधान सहायक तथा सिलाव अंचल कार्यालय में नाजिर के पद पर रहते हुए कार्यालय के महत्वपूर्ण कागजात को जला देने के आरोप में निलंबित था कि इसी बीच इस्लामपुर अंचल कार्यालय में प्रधान लिपिक का सारा काम निष्पादित करता था |और इसी का स्वयं का आर्थिक लाभ के लिए कार्यालय के काम के एवज में चंदन कुमार से दस हजार रुपये नकद राशि लेते रंगे हाथों निगरानी विभाग की टीम ने धर दबोचा |प्राप्त समाचार के अनुसार चंदन कुमार के भाई रीतेश कुमार की विगत 11दिसम्बर2019को ब्रह्गावां – भोलाबिगहा सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई थी |रीतेश कुमार की मौत के बाद आपदा प्रबंधन कोष से चार लाख रुपये देने के एवज में दस हजार रुपये घूस लेते निलंबित कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया और साथ में पटना लेकर चली गई | निगरानी टीम में पुलिस निरीक्षक नागेंद्र कुमार , शालिग्राम पासवान सहित अन्य शामिल थे |

Other Important News