ख़बरे टी वी – बिहार में मौसम ने ली करवट, कहीं भारी बारिश तो कहीं बर्फबारी, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हुई वह इलाका कश्मीर में तब्दील
बिहार में मौसम ने ली करवट, कहीं भारी बारिश तो कहीं बर्फबारी, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हुई वह इलाका कश्मीर में तब्दील
बिहार में मौसम के बदलाव के साथ कई जिलों में बारिश हुई तो कई जिलों में बर्फबारी इस बदले मौसम की वजह से जहां किसानों को फसलों में नुकसान हो रही है और काफी मायूस है वही ईट भट्ठे मालिकों को भी काफी नुकसान पहुंचा है|
एकाएक बिहार में मौसम का मिजाज बदला और बर्फ़बारी इतनी जोर हुई पूरा इलाका काश्मीर का रूप ले लिया ,, पहले जरा इस तस्वीर को देखिये , बदले मौसम ने किस तरह नजारा बदल दिया है , सडको पर एक फिट से ऊपर बर्फ बिछ गया है , कुछ लोग सेल्फी ले रहे है तो वही किसान अपने फसल के छति होने से मायूस है ,,,,,वही आकाशीय बिजली से एक महिला घायल हो गई।
दरअसल ये तस्वीर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की है जहाँ जिले मधुबन, फेनहारा, पकड़ीदयाल और मोतिहारी शहर के कुछ इलाकों में अहले सुबह से जमकर बर्फ़बारी और झमाझम बारिश है और अब तेज हवा भी चल रहे है, माना जा रहा है कि किसानों के लिए यह आफत की बारिश ही हुई है ,,,,, किसान अब सरकार से गुहार लगा रहे है कि इनके फसलों के छति का मुआबजा दे अन्यथा किसानों की आर्थिक हालत काफी ख़राब हो जाएगी ।