September 16, 2024

ख़बरे टीवी – जनता-पुलिस- प्रशासन सहयोग समिति के बैनर तले भगवती जागरण का उद्घाटन, वक्ताओं ने इसलामपुर की धरती को ऐतिहासिक बताते हुए उपस्थित लोगों को आपसी भाईचारा के साथ रहने की अपील किया

जनता-पुलिस- प्रशासन सहयोग समिति के बैनर तले भगवती जागरण का उद्घाटन, वक्ताओं ने इसलामपुर की धरती को ऐतिहासिक बताते हुए उपस्थित लोगों को आपसी भाईचारा के साथ रहने की अपील किया

मुरलीधर केशरी, इसलामपुर (नालंदा) — इसलामपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता-पुलिस- प्रशासन सहयोग समिति के बैनर तले भगवती जागरण का उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार एवं विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने इसलामपुर की धरती को ऐतिहासिक बताते हुए उपस्थित लोगों को आपसी भाईचारा के साथ रहने की अपील किया,

वक्ताओं में अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा विवेक रंजन मैत्रय, पुलिस उपाधीक्षक इम्तियाज़ अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश प्रियदर्शी पायरट, पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, थानाध्यक्ष शरत कुमार सहित उपप्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह, नप उपाध्यक्ष एज़ाज़ अहमद, पूर्व अध्यक्ष रामप्रीत सिंह महेंद्र सिंह यादव, राकेश रौशन, बीरेंद्र गोप, संजय साहू, सुनील कुमार, विजय विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।