October 19, 2024

ख़बरे टीवी – होली की मस्ती में डूबी टोली, होली के रंग मे डूबे हुए खूब बजाय ढोलक और झाल जमकर उड़ाया रंग अबीर गाऐ होली – सांसद रामकृपाल

होली की मस्ती में डूबी टोली, होली के रंग मे डूबे हुए खूब बजाय ढोलक और झाल जमकर उड़ाया रंग अबीर गाऐ होली  – सांसद रामकृपाल   

होली के रंगों की खुमारी फागुन महीने में फिजा में बिखरनी शुरू हो गयी है। जगह-जगह होली गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है। ऐसे में भला क्या आम क्या खास सभी इस रस में सराबोर हो जाते हैं। तो आइए आपको लेकर चलते हैं ऐसे ही एक होली की मस्ती में डूबी टोली के पास जिसमें सांसद महोदय खुद होली के गीतों को मस्ती में गुनगुना रहे हैं और जमकर ढोलक-झाल भी बजा रहे है|

हम बात कर रहे हैं पटना के पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव की जो आपको तस्वीरों में फगुआ गीतों में डूबे नजर आ रहे है, सांसद महोदय अपने संसदीय क्षेत्र में हैं तो फिर कहना ही क्या। अपने वोटरों के बीच सांसद महोदय का उत्साह और भी दूना हो गया है। वे जमकर बाबा हरिहरनाथ – बाबा हरिहरनाथ की गूंज लगा रहे हैं। बीच-बीच में सांसद महोदय कभी ढोलक पर हाथ आजमा रहे हैं तो कभी झाल बजा रहे हैं। दरअसल सांसद महोदय  दानापुर के खगौल पहुंचे थे, जहां सूत्रधार के संयोजक और वरिष्ठ रंगकर्मी नवाब आलम के नेतृत्व में कलाकारों की टोली फगुआ गीत गाने के लिए जुटी थी।

ढोलक-तबला-झाल-मृदंग सभी तरह के वाद्ययंत्रों की वहां व्यवस्था थी। जब सांसद रामकृपाल यादव अपने सहयोगी और वरिष्ठ नेता सनोज यादव के साथ कार्य़क्रम में पहुंचे तो  कलाकारों को मस्ती में डूबा देख खुद को रोक नहीं पाये और फिर क्या था महफिल जम गयी और फगुआ गीत फिजां में छा गए।सांसद महोदय को देखकर उन दिनों की याद आ गयी जब कभी लालू दरबार में फगुआ की महफिल सजती थी और रामकृपाल यादव वहां के खास दरबारी हुआ करते थे। 

Other Important News