September 16, 2024

ख़बरे टीवी – तीन दिवसीय राजकीय ईटखोरी महोत्सव, झारखण्ड का बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है, ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कही

तीन दिवसीय राजकीय ईटखोरी महोत्सव, झारखण्ड का बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है, ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कही

झारखण्ड का बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है, झारखण्ड की धरा में सिर्फ खनिज ही नहीं, बल्कि यह धर्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है। यहां के धार्मिक स्थलों में इतिहास की कई कहानियां छिपी हैं। झारखण्ड की परंपरागत व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक विरासत के साथ अलग पहचान है। ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री बुधवार को चतरा के ईटखोरी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित राजकीय ईटखोरी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही माँ भद्रकाली के दर्शन का अवसर मिला था। माँ ने फिर से मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया है। यह मेरा सौभाग्य है। चतरा में स्थित मां कौलेश्वरी मंदिर के विकास को लेकर सरकार कार्य करेगी। सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में झारखण्ड धार्मिक स्थल के रूप में भी जाना जाए। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अपनी परंपराओं के साथ नित्य आगे बढ़े।