November 22, 2024

ख़बरे टीवी – वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2020 के पहले दिन जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी ने मैट्रिक परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2020 के पहले दिन जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
उनके द्वारा अल्लामा इकबाल कॉलेज बिहार शरीफ, आदर्श उच्च विद्यालय बिहार शरीफ तथा नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के क्रम में परीक्षा केंद्रों पर कुछ परीक्षार्थी आपस में बातचीत के माध्यम से कदाचार करते हुए पाए गए।
जिला पदाधिकारी ने अल्लामा इकबाल कॉलेज परीक्षा केंद्र के स्टैटिक दंडाधिकारी मोहित सिन्हा परिक्ष्यमान राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय अस्थावां तथा आदर्श उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के स्टैटिक दंडाधिकारी जयेश कुमार सिन्हा उप नगर आयुक्त से स्पष्टीकरण पूछा।
साथ ही उन्होंने अल्लामा इकबाल कॉलेज परीक्षा केंद्र के दो वीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं मोहम्मद फुरकान आलम, आदर्श उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के वीक्षक दयानंद मिश्रा तथा नालंदा कॉलेज में वीक्षण कार्य कर रही शिक्षिका चंचला कुमारी एवं करुणा कुमारी को वीक्षण कार्य से मुक्त करने का निर्देश संबंधित केंद्र अधीक्षक को दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा का स्वच्छ एवं पूर्णत: कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन सुनिश्चित कराना सभी की जिम्मेदारी है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले दंडाधिकारी, वीक्षक एवं केंद्र अधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।