September 16, 2024

ख़बरे टीवी – हम सोए हुए व्यक्ति को उठा सकते हैं या जगा सकते हैं, लेकिन जो सोने का नाटक कर रहे हो उसे जगा पाना संभव नहीं- रविशंकर प्रसाद, भारत सरकार के केंद्रीय कानून मंत्री

हम सोए हुए व्यक्ति को उठा सकते हैं या जगा सकते हैं लेकिन जो सोने का नाटक कर रहे हो उसे जगा पाना संभव नहीं

भारत सरकार के केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार शरीफ के सर्किट हाउस सभागार में संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा सोशल मीडिया के विंग्स को मजबूत करने तथा जिले के राजनीतिक स्थिति को जानने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहारशरीफ पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि आजकल देश में से सीएए लेकर बहुत चर्चा है । उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी हिंदुस्तानी पर लागू नहीं होता है चाहे वे मुस्लिम हो या गैर मुस्लिम किसी पर भी यह कानून लागू नहीं होता है । यह कानून ना किसी हिंदुस्तानी भारतीय की नागरिकता लेता है ना ही किसी को देता है, चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम यह कानून मुख्य रूप से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में जो हिंदू, सिख, ईसाई, जैन या पारसी है । किसी भी धर्म के हो जिनको अपने आस्था के कारण प्रताड़ित किया  जाता है, उनको यह भारत के नागरिक बनने का अवसर दिया जाता है । यह तीनों देश इस्लामिक देश हैं । जहां के देश का सरकारी धर्म इस्लामिक है, मगर भारत सरकार का कोई धर्म नहीं है । हमारे संविधान में सभी धर्म जाति के लोग बराबर हैं, तो सीएए पर पूरा विरोध वह प्रायोजित है । दुर्भावना से प्रेरित होकर करवाया जा रहा है। जब कोई कानून हिंदुस्तानियों पर लागू ही नहीं होता है, तो उसको लेकर लोग क्यों परेशान हैं । वहीं उन्होंने एनपीआर कानून को राज्यों के विकास के लिए जरूरी बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि हम सोए हुए व्यक्ति को उठा सकते हैं या जगा सकते हैं लेकिन जो सोने का नाटक कर रहे हो उसे जगा पाना संभव नहीं।

इस मौके पर भाजपा के बिहारशरीफ विधायक डॉक्टर सुनील कुमार, भाजपा के नेता राजीव रंजन कुमार, जिला अध्यक्ष रामसागर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे|