October 19, 2024

#nalanda: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व नालन्दा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर… जानिए

 

 

 

 

 

 

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व नालन्दा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

खबरें टी वी : नालन्दा इसलामपुर प्रखंड के कोचरा कुशवाहा भवन में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व नालन्दा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया /
जिसमें पीएलवी आलोक कुमार के द्वारा सूचना का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम विषय पर विधिक जानकारी दी गई / सूचना का अधिकार अधिनियम का मूल उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाना,
सरकार की कार्यशैली में पार्दशिता एवं भष्ट्राचार को रोकना तथा हमारे लोकतंत्र को सही मायने में लोगों के लिए कार्य करने वाला बनाना / इसके तहत किसी भी प्रकार नागरिक को सरकारी संगठनो से जानकारी प्राप्त करने का अधिकार होता है /

 

 

आरटीआई अधिनियम 2005 से पूरे देश में लागू है / सरकार की सुरक्षा से संबंधित जानकारी या गोपनीय जानकारी इस अधिकार के अन्तर्गत नहीं आता है/
हर सरकारी विभाग में जनसूचना अधिकारी होता है जिसके पास आवेदन दिया जा सकता है /
राईट टू एजुकेशन एक्ट 2009 कहता है, कि देश के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम एक्ट 2009 लाया गया/ जिसमें 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त शिक्षा की गारंटी देता है / भारत की संसद ने इसे 4 अगस्त 2009 को इस एक्ट को अधिनियमित किया था और एक अप्रैल 2010 को लागू हुआ / शिक्षा का अधिकार अधिनियम एक महत्त्वपूर्ण कानून है जो भारत की शैक्षिक प्रणाली में एक मोड़ का प्रतिनिधित्व करता है / इसके लागू होने से देश में शिक्षा का अधिकार एक बुनियादी अधिकार बन गया है /
यह अधिनियम समाज के वंचित वर्गो के लिए 25% आरक्षण का आदेश देता है / जहाँ वंचित समूहों में शामिल एससी व एसटी , सामाजिक रूप से पिछड़ा वर्ग एवं अलग रूप से सक्षम बच्चे / इस मौके पर वैदेही कुमारी पीएलवी एवं कमलकान्त कुमार . विजय कुमार , शिवनन्दन प्रसाद , आशा देवी , खुशबू देवी , मुनी देवी , अहिल्या देवी , श्यामकिशोर प्रसाद इत्यादि ने शामिल हुए /

Other Important News