November 24, 2024

#nalanda : 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 14 अभ्यर्थियों द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया… जानिए

29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 14 अभ्यर्थियों द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 13 मई 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 14 अभ्यर्थियों द्वारा श्री शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ,नालंदा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

आज नामनिर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के नाम निम्नवत् है:-
कुमार हरि चरण सिंह यादव , भारतीय मोमिन फ्रंट / संजय राजेश ,कर्पूरी जनता दल / पूजा देवी, निर्दलीय /नंदकिशोर प्रसाद ,प्रगतिशील मगही समाज /राजकुमार ,राष्ट्रवादी जन कांग्रेस /सुरेंद्र प्रसाद ,अल हिंद पार्टी /सुधीर दास ,निर्दलीय /रमेश कुमार ,नकी भारतीय एकता पार्टी /घनश्याम प्रसाद सिंह ,भोजपुरिया जन मोर्चा / संयुक्ता कुमारी, शोषित समाज दल / संतोष कुमार, निर्दलीय /शशि रंजन सुमन, निर्दलीय/ कन्हैया लाल यादव ,जागरूक जनता पार्टी/मुन्ना कुमार, संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी ।

अब तक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की कुल संख्या -27 हैं ।

29 नालंदा लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत नामांकन करने हेतु नाजीर रसीद कटाने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या- 34 है ।

निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 (कानूनी नियम और आदेश) के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी, 29-नालन्दा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
द्वारा अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि

(1) 29-नालन्दा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोक सभा के सदस्य का निर्वाचन होना है.

(2) नामनिर्देशन-पत्र रिटर्निंग आफिसर को या श्री वैभव श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त, नालन्दा-सह-सहायक रिटर्निंग आफिसर को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 14.05.2024 से अपश्चात् (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11.00 बजे पूर्वाह्न और 3.00 बजे अपराह्न के बीच जिला पदाधिकारी, नालन्दा के कार्यालय कक्ष में प्रदत्त किए जा सकेंगे,

(3) नामनिर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे,

(4) नामनिर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी, नालन्दा के कार्यालय कक्ष में 15.05.2024 को 11.00 बजे पूर्वाह्न लिए जाएंगे,

(5) अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन
अभ्यर्थी द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो उपर पैरा (2) में विनिर्दिष्ट आफिसरों में से किसी को उसके कार्यालय में 17.05.2024 को 3.00 बजे अपराहन के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी,

(6) निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 01.06.2024 को 07.00 बजे पूर्वाह्न और 06.00 बजे अपराह्न के बीच मतदान होगा।

 

 

 

 

Other Important News