November 23, 2024

ख़बरे टीवी – कराटेकारों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 17 स्वर्ण पदक, 11 रजत व 14 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया, होटल शिवम इन के सभागार में किया गया सम्मानित

कराटेकारों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 17 स्वर्ण पदक, 11 रजत व 14 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया, होटल शिवम इन के सभागार में किया गया सम्मानित

झारखंड के रामगढ़ जिला कराटे एसोसिएशन की ओर से थाना चौक स्थित होटल शिवम इन के सभागार में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें खिलाड़ियों को बुके देकर सम्मानित किया गया।


समारोह में जिला के कुल 44 कराटे खिलाड़ियों को जोरदार तरीके से सम्मानित किया गया। सम्मानित खिलाड़ियों ने बीते दिनों रांची खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिला की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। इसमे जिले के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 17 स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं 11 रजत व 14 कांस्य पदक भी अपनी झोलीमें डालने में कामयाब हुए। खिलाड़ियोंने राज्य में जिला का मान बढ़ाया तथाराज्य में उवविजेता का खिताब भी हासिल किया। मौके पर रामगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी विजय मेवाड़, एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा व सचिव शशि पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जिला के लिए गौरवांवित करने वाला क्षण बताया। अतिथियों ने सभी कराटेकारों का पीठ थपथपाकर निरंतर बेहतर करने की आशा जताई।


प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में रवि सोरेन, अंजलि, बबलू नायक, प्रवीण कुमार, आदित्य सिन्हा, आदित्य रॉय, शिवम, नैतिक वत्स, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, कमल नायक, गुनगुन हेमाका, मानसी, प्रांजल भारती, नैन्सी सिंह, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, शुभम कुमार, ओजस्वी, प्रजल समेत 44 खिलाड़ी शामिल हैं।