पिछले 6 महीने पहले पढ़ने गया था चीन, गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज भर्ती, 10 जनवरी को चीन से लौटा था गया, बोधगया का है रहने वाला टारजन
बोधगया के शेखवारा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय टारजन कुमार में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर टारजन कुमार के भाई ने गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया ज्ञात हो की टारजन कुमार पिछले 6 महीने से चीन के कुनबिन यूनान में रहकर पढाई कर रहा था पिछले 10 जनवरी को चीन से वापस गया लौटा है।
सर्दी जुकाम की शिकायत को लेकर मेडिकल कॉलेज में गया था डॉक्टरों के पूछताछ के दौरान बताया कि वह चीन से लौटा है। परिजनों ने बताया कि वह 6 महीना पहले दिल्ली से चाइनीज लैंग्वेज कोर्स करने चीन गया था और 10 जनवरी को वापस गया लौटा था। हालांकि संदिग्ध मरीज टारजन को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और जाँच के लिए नमूना को भेजा गया है|
जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही यह कन्फर्म होगा। फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में डॉक्सटर्स स्टाफ को छोड़कर किसी अन्य को जाने का आदेश नही है जो लोग भी वार्ड में जाते है उन्हें मास्क पहनकर ही अंदर जाना होता है इसके बाद हैंड वाश की सलाह दी जा रही है।