October 19, 2024

#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया…जानिए

 

 

 

जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए …

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : शुक्रवार को दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने 18 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।

अम्बा बिगहा ग्राम के आवेदक गाजिया देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की मृत्यु ब्रजपात के कारण हो गई थी लेकिन मुझे सरकार द्वारा अनुदान राशि भुगतान नहीं किया गया है।
जिलाधिकारी महोदय ने आदेश हेतु प्रभारी पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन नालंदा को निर्देशित किया है ।

आवेदक के द्वारा बताया गया कि मिडिल स्कूल ओकनावा में नियमित रूप से पढ़ाई नहीं होती है तथा नामांकन के रुप में अवैध रूप से पैसों की वसूली की जाती है।
जिलाधिकारी महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी,नालन्दा को समस्या निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है ।

निर्मल बिगहा ग्राम के आवेदक सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि हमलोग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, राजगीर में पम्प ऑपरेटर के रुप में कार्य लिया जाता है। जिसका भुगतान अभी तक नहीं दिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय ने इस समस्या के निदान हेतु श्रम अधिक्षक पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देशित किया है ।

कोरावां ग्राम के आवेदक राजेन्द्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि मैं अपने जमीन का बिक्री नहीं करने के बावजूद मेरा जमीन का ऐराजी घट गया है।
जिलाधिकारी महोदय ने इस समस्या के निदान हेतु अंचलाधिकारी हिलसा, को आवश्यक निर्देश दिया गया।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Other Important News