November 22, 2024

#nalanda : रंजीत की ऑलराउंडर खेल से जीता ट्रीविया गुरुकुल की टीम, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

रंजीत की ऑलराउंडर खेल से जीता ट्रीविया गुरुकुल की टीम, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी में खेले जा रहे स्व. जोंटी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरा मुकाबला अस्थावां इलेवन व ट्रीविया गुरुकूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अस्थावां इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अस्थावां टीम के लिए गलत साबित हुआ। ट्रीविया गुरुकुल टीम के गेंदबाज रंजीत के घातक गेंदबाजी के आगे ग्यारह ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 90 रन बना पाया। अस्थावां के तरफ से रविन्द्र ने 13, रितेश ने 12 रन बना पाये। रंजीत ने घातक गेंदबाजी कर 26 रन देकर पाँच विकेट लिए। जबाब में ट्रीविया गुरुकुल टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रंजीत ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी के बदौलत चार विकेट से जीत हासिल किया। ट्रीविया के तरफ से संतु ने 17, पुरूषोतम ने 12 रन बनाए। ट्रीविया गुरुकुल के खिलाड़ी रंजीत को आलराउंडर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया। वही पाँच विकेट लेने के लिए रंजीत को 21 सौ रुपया आयोजक द्वारा दिया गया।वही मैच से पूर्व थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से शारीरिक विकास होता है ।साथ ही स्वस्थ्य रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है। आज खेल में पैसा और मान सम्मान है। सरकार के तरफ से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है।

 

 

रिपोर्ट: पुतुल सिंह