November 23, 2024

#bihar nawada : लक्की ड्रा का प्रलोभन देकर ठगी करते छह साईबर ठग गिरफ्तार, आप रहे सावधान….जानिए

लक्की ड्रा का प्रलोभन देकर ठगी करते छह साईबर ठग गिरफ्तार, आप रहे सावधान….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा):-जिले में साईबर अपराध काफी फल-फूल रहा है।नवादा पूरी तरह जामताड़ा बन गया है,जहां से अब तक सैकड़ों स्थानीय एवं अंतरराज्यीय साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।इसी कड़ी में वारिसलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिमरीडीह एवं बेलधा ग्राम में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 06 साईबर अपराधियों को फ्रॉड करते धर दबोचा है।गिरफ्तार साईबर अपराधियों के पास से कई एंड्रॉएड मोबाईल ,सीम ,कीपैड मोबाईल ,कस्टमर लेन देन डाटा आदि जप्त किया गया है।वारिसलीगंज थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ़ेरेंस आयोजित कर पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि यह छापेमारी नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर थानाध्यक्ष वारिसलीगंज के द्वारा टीम गठित कर किया गया जिसमें तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी तथा बल एवं वज्रा टीम के पुलिस पदाधिकारी और चौकीदार को शामिल किया गया।

 

इन साईंबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी…

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि इन साईंबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है ,जिसमें वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के संगतपर मुहल्ला निवासी उमेश कुमार उम्र 30 वर्ष पिता राजेंद्र दास ,सिमरीडीह ग्राम के मोहित कुमार 23वर्ष पिता रामनरेश झा एवं रविकांत कुमार उम्र 22 वर्ष पिता अनिल सिंह, वारिसलीगंज के शैलेश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता बालाजीवन राउत एवं ऋषि कुमार उम्र 22 वर्ष पिता सतन राउत तथा बेलधा ग्राम के मुरारी कुमार उम्र 29 वर्ष पिता उमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

 

इन सामानों की हुई बरामदगी….

 

पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान गिरफ्तार साईबर अपराधियों के पास से 07एंड्रॉएड मोबाईल फोन ,01 कीपैड मोबाईल ,मोबाईल लेन देन डाटा रजिस्टर जिसमें नाम ,पता और मोबाईल नंबर और पैसे का बयौरा अंकित रहता है।उन्हीं मोबाईल नंबरों पर गिरफ्तार साईबर अपराधियों द्वारा फोन कर लक्की ड्रा का प्रलोभन देकर ठगी के काम करते थे।

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन