October 18, 2024

ख़बरे टीवी – जल पुरुष श्री राजेंद्र सिंह ने मावलंकर सभागार रफी मार्ग नई दिल्ली में 4 फरवरी 2020 को आयोजित हो रहे, ‘मां गंगा सम्मेलन’ में अधिक से अधिक नालंदा और बिहार के लोगों को आने का दिया न्यौता

जल पुरुष श्री राजेंद्र सिंह ने मावलंकर सभागार रफी मार्ग नई दिल्ली में 4 फरवरी 2020 को आयोजित हो रहे, ‘मां गंगा सम्मेलन’ में अधिक से अधिक नालंदा और बिहार के लोगों को आने का दिया न्यौता

बसंत पंचमी के पावन दिन पर 23 वर्षीय साध्वी पद्मावती के जन्म भूमि बड़ी मलावा सरमेरा में पद्मावती गंगा सत्याग्रह समर्थन सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल पुरुष श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि, बड़ी मलावा की मिट्टी को और पद्मावती के माता पिता जी को नमन करके मैं धन्य हो गया हूं, कि इसी बड़ी मलामा गांव ने पद्मावती को ऐसा संस्कार दिया है, कि वह गंगा मां के अविरलता और निर्मलता के लिए हरिद्वार में गगा तपस्या और सत्याग्रह कर रही है|

आज गंगा पर बड़े-बड़े बांध बनाकर उसके अविरलता और प्रवाह को रोका जा रहा है, नदियों को स्वराज मिले इसके लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा|  श्री सिंह ने कहा कि ज्ञान की प्राचीनतम भूमि नालंदा नीर, नारी, नदी का सम्मान करने के लिए जाना जाता था, इसलिए यह विश्व गुरु था|

और भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है, तो इन तीनों का सम्मान करना पड़ेगा भारत ही एक ऐसा देश है, जहां नदिया पूजी जाती है, लेकिन अभी नदियों के सम्मान में कमी आ गई है, मां गंगा भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का गौरव एवं प्रतीक है, इसकी रक्षा के लिए हर भारत मां के संतान को कार्य करना चाहिए| श्री राजेंद्र सिंह ने मावलंकर सभागार रफी मार्ग नई दिल्ली में 4 फरवरी 2020 को आयोजित हो रहे, ‘मां गंगा सम्मेलन’ में अधिक से अधिक नालंदा और बिहार के लोगों को आने का न्यौता दिया, जिससे साध्वी पद्मावती की मांगों को प्रधानमंत्री जी के सामने रखा जाएगा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर पद्मावती का समर्थन किया और उनकी मांगों को मानने का आग्रह किया इसके लिए समस्त गंगा प्रेमी बिहार के मुख्यमंत्री के आभारी हैं|

बड़ी मलामा में पद्मावती गंगा सत्याग्रह सम्मेलन में दिल्ली चलने के लिए जन जागरण पद्मावती रथ को श्री राजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए, जिसका नेतृत्व अजय कुमार सिंह कर रहे हैं, सम्मेलन को पानी पंचायत नालंदा के वरीय सदस्य प्रोफेसर विजय राम रतन सिंह, प्रोफेसर परमानंद सिंह, बिंद के जिला पार्षद विपिन चौधरी, लाल बाबू, अरुण कुमार सिंह एवं कई ग्रामीण अपना विचार व्यक्त किए और बिहार के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी से साध्वी पद्मावती की प्राण रक्षा एवं उनकी मांगों को मानने का आग्रह किए|

सम्मेलन में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन पद्मावती के पिता जी संत कुमार जी ने किया और उन्होंने कहा कि पद्मावती की तपस्या और संकल्प की सिद्धि हो, यही ईश्वर से प्रार्थना है, और देशभर में गंगा के अविरलता और निर्मलता की मांग के समर्थन में जो अभियान चल रहे हैं, उन्हें मेरा धन्यवाद है और जल पुरुष श्री राजेंद्र सिंह के हम लोग ऋणी है, जो दिन – रात पद्मावती के प्राणों की रक्षा एवं गंगा के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं, पूरी बड़ी मलवा एवं नालंदा उनके साथ है और हम लोग नई दिल्ली मैं आगामी 4 फरवरी 2020 को आयोजित हो रहे ‘मां गंगा सम्मेलन’ में भी भाग लेंगे|

यह पद्मावती गंगा सत्याग्रह सम्मेलन का आयोजन पानी पंचायत नालंदा के द्वारा किया गया है|

Other Important News