September 16, 2024

ख़बरे टीवी – हेलो टीचर कार्यक्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के परीक्षार्थी शनिवार को राजनीतिशास्त्र एवं अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं टेली परामर्श

हेलो टीचर कार्यक्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के परीक्षार्थी शनिवार को राजनीतिशास्त्र एवं अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं टेली परामर्श

इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का आयोजन 3 फरवरी से 13 फरवरी तक किया जा रहा है।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को दूरभाष के माध्यम से परामर्श देने के लिए “हेलो टीचर” कार्यक्रम 25 जनवरी से शुरू किया गया है। 1 फरवरी तक विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक सूचना भवन में दो-दो पालियों में उपलब्ध रहेंगे।
प्रथम पाली में प्रातः 10:30 बजे से 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक टेलीफोन के माध्यम से परामर्श देने हेतु उपलब्ध रहेंगे। इक्षुक छात्र दूरभाष संख्या 06112-236363 पर सम्पर्क कर सम्बंधित विषय के बारे में परामर्श प्राप्त कर सकते हैं ।
आज प्रथम पाली में वनस्पति विज्ञान तथा द्वितीय पाली में जन्तु शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों को आवश्यक परामर्श दिया गया।


1 फरवरी (शनिवार)को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक दूरभाष के माध्यम से परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
इच्छुक परीक्षार्थी 1 फरवरी(शनिवार) को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र के लिए मोबाइल नंबर 9835330034 / 8539930780 पर तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र के लिए मोबाइल नंबर 9155497628/ 9934306104 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।