November 23, 2024

#nawada : शिक्षा संवाद में योजनाओं की दी गई जानकारी, प्रखंड के चार विद्यालय में आयोजित हुआ शिक्षा संवाद…जानिए

 

 

 

 

 

शिक्षा संवाद में योजनाओं की दी गई जानकारी, प्रखंड के चार विद्यालय में आयोजित हुआ शिक्षा संवाद…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-वारिसलीगंज नगर के बी के साहु इंटर विद्यालय तथा नेशनल इंटर विद्यालय माफी सहित हाजीपुर तथा ठेरा में शनिवार को लोक शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों व अभिभावकों को जागरूक किया गया। बीके साहु इंटर विधालय के प्रभारी प्राचार्य रामरतन प्रसाद तथा नेशनल इंटर विद्यालय में प्रभारी प्राचार्या अर्चना कुमारी एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर एवं ठेरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर सहायक निदेशक भूमि संरक्षण, बीआरसी जेई रजनीश कुमार सिन्हा, प्रखंड लेखापाल वेद प्रकाश,बीआरपी राजेश कुमार मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।विद्यार्थियों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए बच्चों का नियमित रूप से स्कूल आना आवश्यक है।

 

विज्ञापन

 

योजनाओं की जानकारी देते हुए यथा बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना इत्यादि कुल 17 प्रकार की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।अधिकारियों ने अभिभावकों को सुझाव देते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने बच्चों को निर्धारित समय पर स्कूल भेजने का काम करें, ताकि विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें। साथ ही खेल कूद, स्मार्ट क्लास, आईटी लैब आदि से लाभ उठा सकें। अभिभावकों ने शिक्षकों से अनुरोध किया कि विद्यार्थियों को होम वर्क दें,जिससे बच्चे घर पर भी पढ़ाई कर सकें।उक्त अवसर पर शिक्षक यशपाल गौतम, मनोज कुमार, जवाहर प्रसाद जवाहर, प्रहलाद शर्मा, श्वेता सिन्हा,राकेश रौशन, प्रह्लाद शर्मा,अनामिका जोशी, सीमा कुमारी, वेदव्यास प्रकाश, स्वीटी कुमारी, सरिता कुमारी, फौजिया फरह, अरविंद कुमार, सुनील कुमार वर्मा, सुधीर कुमार लिपिक, विक्रम आनंद, आशीष कुमार,राजेश कुमार, कुणाल किशोर इत्यादि उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन

 

रिपोर्ट: अभय कुमार रंजन