September 16, 2024

#nawada : उपेन्द्र सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी लाला देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार… जानिए

 

 

 

 

उपेन्द्र सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी लाला देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-स्थानीय बंदी शंकर कन्या उच्च विधालय के सेवानिवृत्त लिपिक थाना क्षेत्र के सौर पंचायत स्थित दौलतपुर निवासी उपेन्द्र हत्याकांड में संलिप्त मुख्य आरोपी को पुलिस ने देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। शनिवार को प्रेसवार्ता कर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि उक्त हत्याकांड के मुख्य आरोपी लाला की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। इस मामले में आरोपी के घर कुर्की की जा चुकी थी।इसको लेकर एसपी अम्ब्रीस राहुल द्वारा एक टीम पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में गठन किया गया।जिसमें वारिसलीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजु कुमार व एसआई निर्मल कुमार सिंह सहित तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को लगाया गया।इस दौरान मोबाईल लोकेशन व वैज्ञानिक तरीके से दरियापुर पुल से दक्षिण दिशा में पान गुमटी के पास से सुधांशु कुमार उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि सुधांशु उर्फ लाला पर सरकार ने पच्चीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था और यह पकरीबरामां पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के टॉप टेन श्रेणी के अपराधी में आता था।लाला पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

विज्ञापन

 

बता दें कि इसके पहले उपेंद्र सिंह हत्या के तुरंत बाद पुलिस की तत्परता से शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र स्थित ओनामा निवासी महेश कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार को बरवीघा-वारिसलीगंज पथ पर स्थित सरकट्टी मोड़ से हत्या में प्रयुक्त एक लोडेड देशी कट्टा,315 बोर का एक कारतूस व एक खोखा,बाइक व मोवाइल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर दौलतपुर निवासी अनिल सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह व बाढ़ जिले के बकमा गांव निवासी रघुनाथ सिंह जो दूसरे हत्या मामले में बेऊर जेल में बंद था।वहीं से लिपिक उपेन्द्र की हत्या का साजिश रची गई थी।गिरफ्तार राहुल रघुनाथ सिंह के संबंधी बताया जाता है।एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि उक्त हत्याकांड में षडयंत्रकर्ता ने अपने छोटे भाई दौलतपुर निवासी सुधांशु कुमार उर्फ लाला व रघुनाथ के संबंधी राहुल को लगाया गया था।जिसके बाद लाला व राहुल ने मिलकर 11 जुलाई 23 को तकरीबन चार बजे वारिसलीगंज बाजार स्थित घर पर लिपिक उपेन्द्र सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसे पुलिस की तत्परता से राहुल को पकड़ लिया गया था। एवं सुधांशु उर्फ लाला फरार चल रहा था।पुलिस बेऊर जेल में बंद दो साजिशकर्ताओं को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ किया था।गौरतलब है कि मृतक उपेंद्र सिंह घटना के वक्त अपने नवनिर्मित मकान में अकेले बैठे थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उपेंद्र मृत पड़े थे। और अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल गए थे।प्रेसवार्ता में प्रभारी थाना अध्यक्ष राजू कुमार व एसआई निर्मल कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में व्यवहार न्यायालय नवादा भेज दिया गया।

 

विज्ञापन

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन