October 18, 2024

ख़बरे टीवी – एसपी धुरत शायली सावलाराम को 25 जनवरी को 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अबसर पर दिल्ली के मानेकशा सेंटर मेंं महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरुस्कृत किया गया

अररिया एसपी धुरत शायली सावलाराम को 25 जनवरी को 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अबसर पर दिल्ली के मानेकशा सेंटर मेंं महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरुस्कृत किया गया है|

यह पुरुस्कार एसपी, अररिया को 2019 के लोकसभा चुनाव में रचनात्मक और सुरक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृस्ट कार्य करने के लिये दिया गया हैं।

इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति समेत कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद सहित कई मंत्री और कई अधिकारी मौजूद थें। अवार्ड मिलने के बाद एसपी अररिया पहुंची जहां उन्हें बधाई देने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल के लोग और आम जनता पहुंचे जिन्होंने उन्हें बधाई स्वरूप फुल गुच्छ भेंट किए

और एसपी धुरत शायली सावलाराम कहा की मेरे लिये यह बहुत ही गर्ब की बात है की महामहिम के द्वारा मुझे अवार्ड मिला है पुरे इण्डिया में सिर्फ मै अकेली आईपीएस थी जिसे इस वर्ष यह अवार्ड मिला है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की एक महिला होने के नाते बहुत आत्मबल मिलता है राष्ट्रीय अवार्ड मिलने से।

Other Important News